सोलन: इन दिनों सोशल मीडिया पर सोलन शहर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक तेंदुआ बीच सड़क पर घूम रहा है, जिसकी वीडियो को सड़क से गुजर रहे एक कार चालक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो सोलन शहर के साथ लगते गांव गलानग सड़क का है, जहां राहगीरों ने सड़क से गुजरते हुए गाड़ी से ही तेंदुए की वीडियो बना डाली. तेंदुआ कुछ देर तक गलानग की मुख्य सड़क किनारे चहल कदमी करता रहा.
इस दौरान कार सवार कुछ लोगों ने उसकी वीडियो बना ली. कुछ देर तक सड़क पर चलने के बाद तेंदुआ साथ लगते मैदान में चला गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों मे दहशत का माहौल है.
स्थानीय लोगों की माने तो गांव जंगल के किनारे सटा है. जिससे अकसर उस क्षेत्र में सड़को पर तेंदुए देखने को मिल जाते हैं. इसी कारण राहगीरों और स्थानीय लोगों को हमेशा डर के साये में रहना पड़ता है. लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है.