सोलन: भारी बारिश के कारण कालका शिमला रेलवे ट्रैक बाधित हो चुका है. बता दें कि हिमाचल में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन और रेलवे ट्रैक पर पहाड़ी दरकने लगी है.
कुम्हारहट्टी के पास बनाए जा रहे फोरलेन कार्य के चलते मिट्टी रेलवे ट्रैक पर आ रही है जिस कारण रेलवे लाइन पिछले 24 घंटों से बंद रखी गई है ताकि हादसों से बचा जा सके. वहीं कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर भी पेड़ गिरे हैं और जगह जगह पर भूस्खलन हो रहा है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में बारिश का कहर जारी, CM ने दिए उपायुक्तों को निर्देश
बता दें कि कालका शिमला रेलवे सेवा बंद कर दी गई थी और रेलवे विभाग ट्रैक को खोलने का प्रयास कर रहा है. वहीं कालका से शिमला ट्रैक पर चलने वाली सभी ट्रेनों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. ट्रेन बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.