ETV Bharat / state

Kasauli Road Accident: धर्मपुर-सुबाथू चौक पर ट्रक पलटा, एक की मौके पर मौत, दो लोग घायल - धर्मपुर सुबाथू चौक पर ट्रक पलटा

कसौली के धर्मपुर सुबाथू चौक पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. पढ़िए पूरी खबर...(Kasauli Accident) (Kasauli Road Accident)(Kasauli truck overturn on Road)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 10:41 PM IST

कसौली: हिमाचल में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला सोलन जिले के कसौली से सामने आया है. यहां कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर धर्मपुर-सुबाथू चौक के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो घए. जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ले जाया गया.

जानकारी मिलने के बाद धर्मपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. यह हादसा शाम 6 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि यह ट्रक कालका से सोलन की ओर आ रहा था. जैसे ही ट्रक धर्मपुर-सुबाथू चौक से थोड़ा पहले पहुंचा तो पहले डिवाइडर से टकरा गया. इसके बाद वह तेज रफ्तार से सुबाथू की ओर घूम गया. जैसे ही ट्रक घुमा वैसे ही पलट गया और काफी दूर तक घसीटता हुआ एक दुकान के पास आकर रुका.

गनीमत यह रही कि ट्रक दुकान के अंदर नहीं घुसा. जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस समय चौक पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. वहीं दैनिक यूज की सामान वाली दुकान भी है. जहां पर लोग खरीददारी कर रहे थे. हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर पलटे हुए ट्रक को सीधा किया और उसके नीचे दबे व्यक्ति को निकाला. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने की. उन्होंने बताया कि पुलिस ट्रक हादसे मामले में छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: Mandi News: 13 दिन बाद भी सऊदी अरब से भारत नहीं पहुंचा लालमन का शव, परिजनों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार, जानें पूरा मामला

कसौली: हिमाचल में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला सोलन जिले के कसौली से सामने आया है. यहां कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर धर्मपुर-सुबाथू चौक के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो घए. जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ले जाया गया.

जानकारी मिलने के बाद धर्मपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. यह हादसा शाम 6 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि यह ट्रक कालका से सोलन की ओर आ रहा था. जैसे ही ट्रक धर्मपुर-सुबाथू चौक से थोड़ा पहले पहुंचा तो पहले डिवाइडर से टकरा गया. इसके बाद वह तेज रफ्तार से सुबाथू की ओर घूम गया. जैसे ही ट्रक घुमा वैसे ही पलट गया और काफी दूर तक घसीटता हुआ एक दुकान के पास आकर रुका.

गनीमत यह रही कि ट्रक दुकान के अंदर नहीं घुसा. जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस समय चौक पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. वहीं दैनिक यूज की सामान वाली दुकान भी है. जहां पर लोग खरीददारी कर रहे थे. हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर पलटे हुए ट्रक को सीधा किया और उसके नीचे दबे व्यक्ति को निकाला. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने की. उन्होंने बताया कि पुलिस ट्रक हादसे मामले में छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: Mandi News: 13 दिन बाद भी सऊदी अरब से भारत नहीं पहुंचा लालमन का शव, परिजनों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.