कसौली: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं, 43 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इसके अलावा जगह-जगह से लैंडस्लाइड की तस्वीरें भी सामने आ रही है. ताजा मामला सोलन जिले के कसौली का है, जहां भूस्खलन हुआ है. कसौली के किम्मूघाट-चक्कीमोड़ में पहाड़ी खिसकने से एक मकान में धंसाव शुरू हो गया है. वहीं, दो अन्य घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है.
कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर जहां बारिश के बाद पहाड़ियां दरक रही है. वहीं पहाड़ पर बने घरों को भी खतरा मंडराना शुरू हो गया है. शनिवार सुबह पर्यटन क्षेत्र कसौली में भूस्खलन होने के बाद तीन निर्माणाधीन भवन खतरे की जद्द में आ गए है. इनमें से एक भवन करीब 50 मीटर तक धंस गया है. अब यह भवन गिरने की कगार पर है. जबकि दो भवनों को भी नुकसान पहुंचा है.
वहीं, मिट्टी के खिसक जाने के बाद से किम्मूघाट-चक्कीमोड़ सड़क भी बंद हो गई है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाना कसौली और जिला प्रशासन को दे दी है. पुलिस थाना की टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही लोगों से क्षतिग्रस्त क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है.
गौरतलब है कि वीरवार देर रात से प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में पर्यटन क्षेत्र कसौली के किमुघाट-चक्कीमोड़ सड़क किनारे बने तीन घरों को खतरा पैदा हो गया है. जिनमें एक भवन 50 मीटर नीचे की ओर धंस भी गया है. इस भवन को पहले ही खाली करवाया जा चुका है. जबकि इसी के साथ बने दो अन्य भवन भी संकट के काले बादल मंडरा रहे है. दोनों भवन अभी निमार्णाधीन हैं. इसी के साथ क्षेत्र में अन्य भवनों में रहने वाले लोगों को भी अब डर सताने लगा है.
हाइवे पर भी भूस्खलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर भी कई जगह बारिश में पत्थर और मलबा आया है. इस कारण सड़क पर कई जगह पहाड़ी वाली लेन को बंद कर दिया गया है. अधिकतर परेशानी दत्यार, तम्बूमोड, चक्कीमोड, जाबली, धर्मपुर और कुमारहट्टी में बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon: प्रदेश में बारिश का कहर!, 43 लोगों की गई जान, ₹352 करोड़ से अधिक का नुकसान, 168 सड़कें बंद