सोलन: जिला सोलन के कसौली में जन शिकायत निवारण शिविर के दौरान सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल को एक स्थानीय बुजुर्ग की नाराजगी का सामना करना पड़ा. बुजुर्ग जानकी राम ने सही तरीके से काम नहीं होने पर मंत्री के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त की.
बता दें कि कसौली विधानसभा के कोटबेजा में जन शिकायत निवारण शिविर रखा गया था. शिविर में जयराम सरकार में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल भी उपस्थित थे. इस दौरान स्थानीय निवासी जानकीराम ने पंचायत प्रधान के खिलाफ जमकर रोष व्यक्त किया.
जानकारी के अनुसार पूर्व जिला परिषद सदस्य की तरफ से विभिन्न विकास कार्यों के लिए पैसा अलॉट करवाया गया था, लेकिन आपसी खींचतान की वजह से अलॉट हुआ पैसा वापस चला गया. जिसको लेकर स्थानीय बुजुर्ग जानकीराम बेहद खफा दिखे और उन्होंने मंत्री के सामने अपना सारा गुस्सा निकाल दिया. हालांकि मंत्री ने उन्हें जल्द आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया पर बुजुर्ग का गुस्सा शांत नहीं हुआ.