सोलन: जिला सोलन के कसौली में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने विशेष रूप से शिरकत की. जनमंच के दौरान अधिकतर शिकायतें सड़कों की खस्ताहाल को लेकर आई.
बता दें कि जनमंच के दौरान ज्यादातर शिकायतें कैबिनेट मंत्री के गृह क्षेत्र से आई थी. एक शिकायतकर्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंदर आने वाली सड़कों की खस्ताहालत है. वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग भी सड़कों के गड्ढे मिट्टी से भरकर मजाक कर रहा है.
सड़कों के मामलों को लेकर राजीव सैजल ने अधिकारियों को सही तरीके से काम करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि सड़कों की खस्ताहालत का कारण कई बार विभाग की लापरवाही भी हो सकती है. जिसके लिए विभाग को दिशा निर्देश दिए जा रहें हैं.