ETV Bharat / state

राजीव सैजल हैं इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक, 5 साल में बढ़ गई 53,81,267 रुपये संपत्ति

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 11:14 AM IST

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल की संपत्ति पांच सालों में 53,81,267 रुपये बढ़ गई है. आइए जानते हैं कि राजीव सैजल के पास कितनी चल और अचल संपत्ति है....(Rajiv Saizal Property detail) (Rajiv Saizal Income Detail)

Rajiv Saizal Property detail
Rajiv Saizal Property detail

कसौली: स्वास्थ्य मंत्री और कसौली निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. राजीव सैजल की संपत्ति पांच सालों में 53,81,267 रुपये बढ़ गई है. इसमें अचल 42 लाख जबकि चल संपत्ति 12 लाख रुपये बढ़ गई है. शुक्रवार को नामांकन दायर करते समय उन्होंने शपथ पत्र में अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है. जिसके अनुसार मौजूदा समय में डॉ. राजीव सैजल 01,30,90,767 संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास वर्तमान समय में 55,00,000 रुपये की चल संपत्ति है. जबकि 75,90,767 रुपये अचल संपत्ति है. (Rajiv Saizal Property detail) (Rajiv Saizal Income Detail)

वहीं, 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने अपनी चल संपत्ति 43,49,500 बताई थी और अचल संपत्ति 33,60,000 दिखाई थी. उस दौरान उनकी कुल संपत्ति 77,09,500 रुपये थी. जबकि इनमें 3,31,745 रुपये की देनदारियां भी थी. लेकिन मौजूदा समय में उन पर एक रुपये की भी देनदारी नहीं है. डॉ. राजीव सैजल के बैंक खाते में 2.25 लाख रूपए नकद व 2.55 लाख रुपये एफडी में हैं. करीब 60 हजार रुपये प्रत्येक माह वह आरडी व अन्य जगह पर निवेश कर रहे हैं. पोस्ट ऑफिस व एलआईसी में उनके पास करीब 32 लाख रुपये हैं. कुल निवेश व नकद पैसा करीब 55 लाख रुपये दर्शाया गया है.

इसी प्रकार 3.94 लाख की कार व 65 हजार रूपए के आभूषण हैं. डॉ. राजीव सैजल के पास 33 लाख रुपये की जमीन, 74 लाख रुपये की अन्य संपत्ति और मकान इनके नाम पर हैं. इसके आलावा डॉ. राजीव सैजल ने वर्ष 2017-18 में 16.87 लाख रुपये की इनकम टैक्स रिटर्न भरी थी. वर्ष 2018-19 में 14.65 लाख, वर्ष 2019-20 में 16.38 लाख रुपये, 2020-21 में 9.52 लाख तथा 2021-22 में 16.31 लाख रुपये की आईटीआर भरी है.

ये भी पढ़ें: 1 Seat 2 Minute: बीजेपी के गढ़ जसवां परागपुर की जंग होगी खास, कई मायनों में अहम है सीट

कसौली: स्वास्थ्य मंत्री और कसौली निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. राजीव सैजल की संपत्ति पांच सालों में 53,81,267 रुपये बढ़ गई है. इसमें अचल 42 लाख जबकि चल संपत्ति 12 लाख रुपये बढ़ गई है. शुक्रवार को नामांकन दायर करते समय उन्होंने शपथ पत्र में अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है. जिसके अनुसार मौजूदा समय में डॉ. राजीव सैजल 01,30,90,767 संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास वर्तमान समय में 55,00,000 रुपये की चल संपत्ति है. जबकि 75,90,767 रुपये अचल संपत्ति है. (Rajiv Saizal Property detail) (Rajiv Saizal Income Detail)

वहीं, 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने अपनी चल संपत्ति 43,49,500 बताई थी और अचल संपत्ति 33,60,000 दिखाई थी. उस दौरान उनकी कुल संपत्ति 77,09,500 रुपये थी. जबकि इनमें 3,31,745 रुपये की देनदारियां भी थी. लेकिन मौजूदा समय में उन पर एक रुपये की भी देनदारी नहीं है. डॉ. राजीव सैजल के बैंक खाते में 2.25 लाख रूपए नकद व 2.55 लाख रुपये एफडी में हैं. करीब 60 हजार रुपये प्रत्येक माह वह आरडी व अन्य जगह पर निवेश कर रहे हैं. पोस्ट ऑफिस व एलआईसी में उनके पास करीब 32 लाख रुपये हैं. कुल निवेश व नकद पैसा करीब 55 लाख रुपये दर्शाया गया है.

इसी प्रकार 3.94 लाख की कार व 65 हजार रूपए के आभूषण हैं. डॉ. राजीव सैजल के पास 33 लाख रुपये की जमीन, 74 लाख रुपये की अन्य संपत्ति और मकान इनके नाम पर हैं. इसके आलावा डॉ. राजीव सैजल ने वर्ष 2017-18 में 16.87 लाख रुपये की इनकम टैक्स रिटर्न भरी थी. वर्ष 2018-19 में 14.65 लाख, वर्ष 2019-20 में 16.38 लाख रुपये, 2020-21 में 9.52 लाख तथा 2021-22 में 16.31 लाख रुपये की आईटीआर भरी है.

ये भी पढ़ें: 1 Seat 2 Minute: बीजेपी के गढ़ जसवां परागपुर की जंग होगी खास, कई मायनों में अहम है सीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.