सोलन: जिला के परवाणु में पक्के मकानों के साथ किए गए अवैध कब्जों पर हिमुडा कड़ी कार्रवाई कर रहा है. परवाणु में शहर के सैक्टर-5 में पक्के मकानों के साथ बनाए गए बरामदों-क्यारियों और अन्य कब्जों को जेसीबी की मदद से उखाड़ा जा रहा है.
गौर रहे कि इससे पहले हिमुडा ने सभी अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर अपने अवैध कब्जे हटाने के लिए कहा था, लेकिन किसी ने भी कब्जे नहीं हटाए थे. इस कारण हिमुडा ने कार्रवाई करते हुए बलपूर्वक सभी कब्जों को हटाने का निर्णय लिया है.
हिमुडा परवाणु के अधिशासी अभियंता राजेश ठाकुर ने बताया कि हिमुडा की ओर से की जा रही कार्रवाई कोर्ट के आदेशानुसार और नियम कानून के तहत है. जिसके चलते गैब्रियल रोड स्थित खोखाधारकों को भी हटाया जाएगा.
बता दें कि अवैध कब्जाधारियों को हटाने के लिए हिमुडा को हाईकोर्ट से सख्त आदेश मिले थे. जिसके चलते हिमुडा ने सिर्फ पक्के अवैध कब्जाधारियों के साथ-साथ शहर में रेहड़ी-खोखाधारकों को भी कब्जे हटाने के लिए नोटिस जारी किए.
रिहायशी प्लाट में हो रहा व्यावसायिक कार्य
हिमुडा की कार्रवाई के दौरान पता चला कि सैक्टर-5 में जिन प्लाटों पर हिमुडा कब्जा छुड़ाने पहुंचा था वह सभी रिहायशी प्लाट थे, लेकिन लगभग सभी में व्यावसायिक कार्य किए जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा, विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण