सोलन: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने वीरवार को चंडीगढ़ शिमला एनएच-5 पर चक्की मोड़ के पास बारिश से नुकसान का जायजा लिया. राज्यपाल ने जिला प्रशासन और एनएच प्रशासन को सड़क को दुरुस्त करने और सेब सीजन को प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों भारी बारिश के कारण चंडीगढ़ को शिमला से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे-5 चक्की मोड़ के पास क्षतिग्रस्त हो गया था.
राज्यपाल ने हाइवे का जायजा लिया और इस दौरान डीसी सोलन मनमोहन शर्मा और अन्य विभागों के अधिकारी और एनएच के अधिकारी मौजूद रहे. राज्यपाल ने अधिकारियों से मौके की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की. निरीक्षण के दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जिला प्रशासन और एनएच प्रशासन को सब चीजों को देखते हुए प्राथमिकता से सेब सीजन को लेने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि यदि अन्य वाहनों को रोकना पड़े तो रोकें लेकिन सेब सीजन रुकना नहीं चाहिए
राज्यपाल ने कहा कि अभी तक हिमाचल प्रदेश में बारिश से जहां-जहां पर भी आपदा जैसी स्थिति बनी है, वो वहां का दौरा कर चुके हैं और संबंधित अधिकारियों को इस बारे में निर्देश भी दिए गए हैं कि प्रभावित परिवारों तक हर राहत पहुंचाई जाए. इसके साथ ही लोगों की सुविधाओं के लिए भी कार्य किया जाए.
उन्होंने कहा कि एनएच प्रशासन से उन्होंने बात की है और उनके अधिकारियों ने बताया है कि अभी चक्की मोड़ के पास काम को पूरा होने में 35 से 40 दिन का समय लग सकता है. ऐसे में स्थिति को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सेब सीजन को प्राथमिकता से लिया जाए और यहां से बड़े ट्रकों की आवाजाही को भी शुरू किया जाए.
बता दें कि चंडीगढ़ शिमला एनएच-5 इसी सप्ताह मंगलवार को करीब 7 दिनों के बाद छोटे वाहनों के लिए खोला गया था. बुधवार को इसे बस सेवा के लिए भी खोल दिया गया है वहीं अब प्रशासन इंतजार कर रहा है कि यहां से सेब और अन्य सब्जी के लोडिड ट्रकों की आवाजाही को भी शुरू कर दिया जाए, अगर मौसम ठीक रहता है और एनएच की स्थिति ठीक रही तो जिला प्रशासन ने इसे शुक्रवार तक शुरू करने की उम्मीद जताई है.
ये भी पढ़ें: नए सिरे से ड्राइंग तैयार कर चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर चक्की मोड़, बेस्ट अलाइनमेंट पर दिया जाएगा जोर: अब्दुल बासित