सोलन: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, तेज गति से कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अचानक प्रदेश में कोरोना के मामलों का बढ़ना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मामले 2,830 हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ रहे है, इसलिए लोगों को और भी सावधानियां बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे लोग कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार मास्क, सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें, ताकि नियमों का पालन करते हुए वे लोग सुरक्षित रह सके.
'कोरोना गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है'
वहीं, उन्होंने कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे भाजपा की रैलियों पर आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस यह कह रही है कि बीजेपी की रैलियों पर कोई भी कोरोना पाबंदी नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि बीजेपी की रैली जहां भी चुनाव को लेकर की जा रही है वहां पर कोरोना गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
'कार्यकर्ता मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रख रहे हैं'
राजीव सैजल ने कहा कि सोलन में भी चुनाव को लेकर भाजपा बैठक और रैलियां कर रही है, जिसमें कार्यकर्ता मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रख रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस के प्रति सभी लोग जागरूक रहें.
ये भी पढ़ें- कुल्लू के निथर में सड़क हादसा, 1 व्यक्ति की मौके पर मौत