ETV Bharat / state

देवभूमि में धड़ल्ले से चल रहा गुटखा-खैनी का कारोबार! नियमों की उड़ रही धज्जियां - नालागढ़ में गुटखा पान मसाला की बिक्री

2013 में सर्वोच्च न्यायालय ने सभी राज्य के सरकारों को निकोटीन युक्त पान-मसाले और गुटखे पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया था. हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुटखा, पान मसाला, खैनी के भंडारण, विक्रय और वितरण को प्रदेश में अवैध घोषित किया था. प्रतिबंध के बावजूद प्रदेश में धड़ल्ले से गुटखा बेचे जा रहे हैं.

gutkha pan masala.
देवभूमि में गुटखा-खैनी का कारोबार.
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 2:37 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 3:38 PM IST

नालागढ़/सोलन: हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुटखा, पान मसाला, मशेरी ,खैनी के भंडारण विक्रय और वितरण को प्रदेश में अवैध घोषित किया था. प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में यदि कोई व्यक्ति इन पदार्थों के भंडारण उत्पादन और बेचते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई का प्रावधान भी किया गया था. नियमों के उल्लंघन करने वाले खाद्य व्यापारियों को ना ही पंजीकरण और लाइसेंस जारी करने पर भी पाबंदी लगाई गई है.

gutkha pan masala.
गुटखा से नुकसान.

हानिकारक पदार्थों की बिक्री और भंडारण पर रोक

हिमाचल प्रदेश उन ऐसे प्रथम राज्यों में से हैं जहां इन पदार्थों के वितरण को अवैध घोषित किया गया था लेकिन सरकार और प्रशासन की सुस्त कार्रवाई के चलते अभी भी प्रदेश में गुटखा सरेआम बेचा जा रहा है. हाल ही में कोरोना महामारी के दौरान केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भी गुटखा खाने, थूकने और बेचने पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसके बावजूद भी प्रदेश में धड़ल्ले से गुटका अवैध रूप से दुकानों और खो-खो में जगह-जगह बिकता देखा जा सकता है.

नालागढ़ में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं गुटखा-पान मसाला

प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में सार्वजनिक स्थानों पर सरेआम गुटखा बेचा जा रहा है और प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित दिखाई दे रहा है जबकि केंद्र सरकार द्वारा जब बैन लगाया गया था तब हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में सबसे पहले गुटखे पर प्रतिबंध लागू करने की बातें तक कहीं गई थी. अब धरातल पर ना तो अधिकारी और ना ही सरकार ने इसकी बिक्री पर रोक लगाने के लिए कोई कड़े कदम उठाए हैं.

वीडियो

क्या कहते हैं एसपी बद्दी नरेंद्र कुमार?

हालात यह है कि सबसे ज्यादा व्यस्त स्थान जैसे बस स्टैंड जहां पर लोगों की आवाजाही लगी रहती है वहां पर सरेआम गुटखे रेहड़ियों और दुकानों में बेचे जा रहे हैं. जगह-जगह लोग गुटखा खाकर थूकते भी नजर आ जाते हैं. इस बारे में एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब भी सरकार द्वारा आदेश दिए जाते हैं उस पर पूरी तरह से कार्रवाई की जाती है. क्षेत्र में जहां पर भी अवैध रूप से गुटखा बेचते लोग दिखाई देते हैं तो उन पर कार्रवाई भी की जाती है. पुलिस के अलावा और भी विभाग इस पर कार्रवाई कर रहे हैं और अगर क्षेत्र में गुटखा बेचा जा रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सुजानपुर नप लोगों की सुविधाओं का रख रही ख्याल, आसानी से मिल रहे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

ये भी पढ़ें: यहां बिटिया के जन्म पर बर्फ के बीच थिरकता है पूरा गांव, जश्न मनाकर करते हैं बेटी का स्वागत

नालागढ़/सोलन: हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुटखा, पान मसाला, मशेरी ,खैनी के भंडारण विक्रय और वितरण को प्रदेश में अवैध घोषित किया था. प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में यदि कोई व्यक्ति इन पदार्थों के भंडारण उत्पादन और बेचते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई का प्रावधान भी किया गया था. नियमों के उल्लंघन करने वाले खाद्य व्यापारियों को ना ही पंजीकरण और लाइसेंस जारी करने पर भी पाबंदी लगाई गई है.

gutkha pan masala.
गुटखा से नुकसान.

हानिकारक पदार्थों की बिक्री और भंडारण पर रोक

हिमाचल प्रदेश उन ऐसे प्रथम राज्यों में से हैं जहां इन पदार्थों के वितरण को अवैध घोषित किया गया था लेकिन सरकार और प्रशासन की सुस्त कार्रवाई के चलते अभी भी प्रदेश में गुटखा सरेआम बेचा जा रहा है. हाल ही में कोरोना महामारी के दौरान केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भी गुटखा खाने, थूकने और बेचने पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसके बावजूद भी प्रदेश में धड़ल्ले से गुटका अवैध रूप से दुकानों और खो-खो में जगह-जगह बिकता देखा जा सकता है.

नालागढ़ में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं गुटखा-पान मसाला

प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में सार्वजनिक स्थानों पर सरेआम गुटखा बेचा जा रहा है और प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित दिखाई दे रहा है जबकि केंद्र सरकार द्वारा जब बैन लगाया गया था तब हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में सबसे पहले गुटखे पर प्रतिबंध लागू करने की बातें तक कहीं गई थी. अब धरातल पर ना तो अधिकारी और ना ही सरकार ने इसकी बिक्री पर रोक लगाने के लिए कोई कड़े कदम उठाए हैं.

वीडियो

क्या कहते हैं एसपी बद्दी नरेंद्र कुमार?

हालात यह है कि सबसे ज्यादा व्यस्त स्थान जैसे बस स्टैंड जहां पर लोगों की आवाजाही लगी रहती है वहां पर सरेआम गुटखे रेहड़ियों और दुकानों में बेचे जा रहे हैं. जगह-जगह लोग गुटखा खाकर थूकते भी नजर आ जाते हैं. इस बारे में एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब भी सरकार द्वारा आदेश दिए जाते हैं उस पर पूरी तरह से कार्रवाई की जाती है. क्षेत्र में जहां पर भी अवैध रूप से गुटखा बेचते लोग दिखाई देते हैं तो उन पर कार्रवाई भी की जाती है. पुलिस के अलावा और भी विभाग इस पर कार्रवाई कर रहे हैं और अगर क्षेत्र में गुटखा बेचा जा रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सुजानपुर नप लोगों की सुविधाओं का रख रही ख्याल, आसानी से मिल रहे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

ये भी पढ़ें: यहां बिटिया के जन्म पर बर्फ के बीच थिरकता है पूरा गांव, जश्न मनाकर करते हैं बेटी का स्वागत

Last Updated : Feb 10, 2021, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.