सोलन: डीएसपी सोलन जिला के कुनिहार क्षेत्र में फेसबुक के माध्यम से एक युवती के साथ युवक की हुई पहचान युवती के लिए सिरदर्द बन गई. युवक द्वारा युवती पर बार-बार शादी करने के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन युवती हमेशा ही इससे इनकार करती रही.
इसके बाद अब ये मामला पुलिस के पास पहुंचा है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी रमेश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने जानकारी दी कि एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि एक का लड़का फेसबुक के माध्यम से इसके सम्पर्क में आया था. उसके बाद उसने फेसबुक से इसका फोन नम्बर लेकर इससे सम्पर्क करना शुरु कर दिया. यह उससे औपचारिक बातचीत ही करती थी, लेकिन वह इससे शादी करने के लिए कहने लगा.
इसने उससे शादी करने को साफ तौर पर मना कर दिया था और उसके बाद इसने उसकी फोन कॉल उठानी भी बन्द कर दी. जिसके बाद एसएमएस भेज कर इसे जान से मारने की धमकी भी दी है कि यह इसे जान से मारकर खुद को भी मार देगा.
जिसके बाद युवक की रिश्तेदार ने इसे फोन करके बताया कि युवक व उसकी मम्मी इसके घर पर शादी की बात करने आ रहे हैं. इसने उसे कहा कि यहां आने की जरुरत नहीं है. यह युवक से शादी नहीं करना चाहती. फिर यह व इसकी माता कुनिहार में गए जहां पर कि युवक के पापा, युवक व उसकी मां आये हुए थे. जब इसने उसे शादी करने से मना किया तो वहां पर युवक इसे गाली गलौच और धमकियां देने लगा.
इसके अलावा युवती के घर में भी एक घटना घटी जहां पर रात को इनके घर की बिजली चली गई. जब उन्होंने सुबह उठकर देखा तो किसी ने इनकी बिजली का फ्यूज निकाला था और इनके घर के बाहर खड़ी कार पर कुछ शब्द लिखे गए थे. युवती ने शक जाहिर किया है कि यह काम भी युवक ने ही किया है. पुलिस ने इस शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.