सोलन: पूर्व सांसद राजन सुशांत ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बंपर भर्ती का नाम देखकर प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर बार कैबिनेट बैठक के बाद बंपर भर्ती का हवाला देकर 1000 या 1200 पोस्ट निकालकर लाखों युवाओं को रोजगार का सपना दिखाती है.
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में करीब 13 लाख बेरोजगार युवा है जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 13 लाख में से 10 लाख ऐसे युवा है जो पढ़ लिखकर नौकरी की तलाश कर रहे हैं. वहीं, 3 लाख ऐसे लोग हैं जो बाहर से आकर कोरोना के बीच अपनी नौकरी गंवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार 2 या 3 महीने में 1100 या 1200 पोस्ट निकालकर युवाओं को झुनझुना पकड़ा देती है लेकिन वह भी 2 साल तक भर्तियां नहीं की जाती है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य ऐसे कई कर्मचारी हैं जिन्हें वेतन देकर शोषण किया जा रहा है, लेकिन हर बार सरकार सिर्फ उनके साथ अन्याय कर रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जा रहे कर्मचारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है,पूर्व सांसद राजन सुशान्त ने कहा कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वह आते ही पहले वर्ष में 2 लाख युवाओं को रोजगार देंगे जो कि उनकी पार्टी का पहला लक्ष्य है.