सोलन: निजी दौरे पर सोलन पहुंचे पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया दी है. चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता का जो निर्णय था, उन्होंने वह एकतरफा कर दिया. दिल्ली की जनता ने भाजपा को हराने के लिए एक तरफा वोटिंग की. जिस कारण कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा
सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं पाई. उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं ने पहले ही गठबंधन के लिए मना कर दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर दिल्ली में चुनाव लड़ेगी
राहुल गांधी से डरते हैं विपक्षी दल...
सलमान खुर्शीद ने कहा कि विपक्षी दल राहुल गांधी से डरते हैं, इसलिए उनके बारे में नेगेटिव बातें की जाती हैं. सलमान खुर्शीद ने कहा कि 5 साल पहले भाजपा क्या थी और भाजपा अब देश में क्या है, यह जनता से छुपा नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के कुछ राज्यों में भाजपा धागों से लटके हुए मिलती है.
ये भी पढ़ें- सांगला सड़का पर गिरेया ग्लेशियर, बाल-बाल बची सवारियां ने भरी HRTC री बस