ETV Bharat / state

सोलन में खाद्य विभाग की छापेमारी, 162 किलो खाद्यान और 730 किलो सब्जियां जब्त - solan news

सोलन में शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति विभाग ने कर्फ्यू छूट के दौरान दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान विभाग ने महंगे दामों पर खाद्यान सहित सब्जियां बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई खाद्य सामग्री जब्त की और चालान काटे.

Food supply department raids
कर्फ्यू के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग ने की छापेमारी.
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 9:03 PM IST

सोलन: जिला सोलन में शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति विभाग ने कर्फ्यू छूट के दौरान दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान विभाग ने महंगे दामों पर खाद्यान सहित सब्जियां बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई खाद्य सामग्री जब्त की और चालान काटे.

छापेमारी के दौरान कुछ सब्जी विक्रेता और खाद्य विक्रेता चीजों को अधिक दाम वसूलते हुए पाए गए. बता दें कि, विभाग की टीम ने कर्फ्यू में छूट के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों में सब्जियों के दामों पर पैनी नजर बनाई हुई है.

वीडियो

जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल ने बताया कि विभाग की टीम पूरे जिला में हर रोज निरीक्षण कर रही है. वाकनाघाट और कैथलीघाट में इस संबंध में सब्जी विक्रेताओं के चालान भी किए गए हैं. यह सब्जी विक्रेता उपभोक्ताओं से ज्यादा पैसे वसूल रहे थे.

उन्होंने कहा कि आज 26 खाद्यान्न, सब्जी और फल विक्रेताओं की जांच की गई. इसमें 7 मामलों में ओवरचार्जिंग पाई गई और 1.62 क्विंटल खाद्यान्न 7.30 क्विंटल सब्जियां और 10 किलो फल ओवरचार्जिंग के लिए जब्त किए गए हैं.

नियंत्रक मिलाप शांडिल ने कहा कि आने वाले समय में विभाग की ओर से इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि आम लोगों को सब्जी व खाद्य सामग्री को लेकर आ रही परेशानी को दूर करने के लिए विभाग प्रयासरत है. वहीं, विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

सोलन: जिला सोलन में शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति विभाग ने कर्फ्यू छूट के दौरान दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान विभाग ने महंगे दामों पर खाद्यान सहित सब्जियां बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई खाद्य सामग्री जब्त की और चालान काटे.

छापेमारी के दौरान कुछ सब्जी विक्रेता और खाद्य विक्रेता चीजों को अधिक दाम वसूलते हुए पाए गए. बता दें कि, विभाग की टीम ने कर्फ्यू में छूट के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों में सब्जियों के दामों पर पैनी नजर बनाई हुई है.

वीडियो

जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल ने बताया कि विभाग की टीम पूरे जिला में हर रोज निरीक्षण कर रही है. वाकनाघाट और कैथलीघाट में इस संबंध में सब्जी विक्रेताओं के चालान भी किए गए हैं. यह सब्जी विक्रेता उपभोक्ताओं से ज्यादा पैसे वसूल रहे थे.

उन्होंने कहा कि आज 26 खाद्यान्न, सब्जी और फल विक्रेताओं की जांच की गई. इसमें 7 मामलों में ओवरचार्जिंग पाई गई और 1.62 क्विंटल खाद्यान्न 7.30 क्विंटल सब्जियां और 10 किलो फल ओवरचार्जिंग के लिए जब्त किए गए हैं.

नियंत्रक मिलाप शांडिल ने कहा कि आने वाले समय में विभाग की ओर से इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि आम लोगों को सब्जी व खाद्य सामग्री को लेकर आ रही परेशानी को दूर करने के लिए विभाग प्रयासरत है. वहीं, विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

Last Updated : Apr 3, 2020, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.