सोलन: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में राशन डिपो का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज सोलन के सलोगड़ा में स्थित राशन डिपो का खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक केसी चमन औचक निरीक्षण किया. इस दौरान निदेशक के सी चमन ने बताया कि प्रदेशभर में कुल 5,500 सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दुकानें है. ऐसे में यहां पर विभाग द्वारा औचक निरीक्षण कर यह जांच की जा रही है कि क्या बेहतर सुविधा के साथ इन दुकानों पर लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है या नहीं. (Ration Depot in Salogra )
केसी चमन ने बताया कि इस निरीक्षण के दौरान डिपो संचालकों से पूछा जा रहा है कि नियमों के तहत राशन डिपो पर लोगों को बांटा जा रहा है या नहीं. निरीक्षण के दौरान ये जांच भी की जा रही है कि क्या पात्र लोगों को राशन डिपो पर संचालकों तय मात्रा के अनुसार राशन दे रहे हैं या नहीं. डिपो पर किस तरह से राशन पहुंच रहा है और किस क्वालिटी में आ रहा है? (food supply department in solan)
पढ़ें- हिमाचल में भाजपा का ऑडियो वायरल, महिला नेता और कार्यकर्ता के बीच पार्टी की हार पर बात
उन्होंने कहा कि इस सर्वे के माध्यम से राशन डिपो पर आने वाले लोगों से भी पीड़िता के लिए जा रही है कि उन्हें किस तरह से राशन वितरित किया जा रहा है और आने वाले समय में इसमें क्या तब्दीली की जा रही है. इसके बारे में भी लोगों से राय ली जा रही है. केसी चमन ने बताया कि मौके पर ही रिपोर्ट तैयार करके ऑनलाइन आईएमपीडीएस वेबसाइट पर चढ़ाया जाता है, ताकि डिपो का डाटा जानकारी सहित प्रदर्शित किया जा सके.