ETV Bharat / state

2020 में चिट्टे का पहला मामला, परवाणु में 6.71 ग्राम हेरोइन के साथ 1 युवक गिरफ्तार - एसाआईयू टीम धर्मपुर

सोलन के धर्मपुर में सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने नेपाली मूल के तीन लोगों को 2 किलो 930 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य मामले में परमाणु में पुलिस ने हरियाणा निवासी एक युवक से 6.71 ग्राम चिट्टा पकड़ा है.

First blog case in 2020
परवाणु में 6.71 ग्राम हेरोइन के साथ 1 युवक गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 12:04 AM IST

सोलन: जिला सोलन के धर्मपुर में एसआईयू टीम ने बुधवार रात को नेपाली मूल के तीन लोगों से 2 किलो 930 ग्राम अफीम पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को सोलन पुलिस की एसाआईयू टीम धर्मपुर में गश्त पर थी. इस दौरान सुबाधु संपर्क मार्ग के कादो नामक स्थान पर तीन लोग जो कि नेपाली मूल के ते पैदल आ रहे थे. इस दौरान शक के आधार पर पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ की.

First blog case in 2020
धर्मपुर में 2 किलो 930 ग्राम अफीम के साथ तीन गिरफ्तार.

पुलिस ने जब उनकी की तलाशी ली तो उनमें से शशि राम पुन (38) के बैग से 1 किलो 460 ग्राम और सुरेश घरती (50) के बैग से 1 किलो 470 ग्राम अफीम बरामद की गई. जबकि इनके साथ एक अन्य व्यक्ति मोहन घरती (55) भी था. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

परमाणु में पकड़ा 6.71 ग्राम चिट्टा
वहीं, दूसरे मामले में सोलन के मुख्य द्वार परमाणु पुलिस ने नव वर्ष में चिट्टे का पहला मामला दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है. परमाणु पुलिस ने गश्त के दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर स्थित सेब मंडी के नजदीक 38 वर्षीय भागेश कुमार निवासी हरियाणा से 6.71 ग्राम हेरोइन बरामद की है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि अफीम सहित पकड़े गए तीनों आरोपियों में से शशि राम पुन हाल रिहायशी रामपुर शिमला और सुरेश व मोहन धर्मपुर के गांव आंजी में रहते हैं. वहीं, दूसरे मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि परमाणु पुलिस ने बीती रात को एक युवक से हेरोइन बरामद की है.

सोलन: जिला सोलन के धर्मपुर में एसआईयू टीम ने बुधवार रात को नेपाली मूल के तीन लोगों से 2 किलो 930 ग्राम अफीम पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को सोलन पुलिस की एसाआईयू टीम धर्मपुर में गश्त पर थी. इस दौरान सुबाधु संपर्क मार्ग के कादो नामक स्थान पर तीन लोग जो कि नेपाली मूल के ते पैदल आ रहे थे. इस दौरान शक के आधार पर पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ की.

First blog case in 2020
धर्मपुर में 2 किलो 930 ग्राम अफीम के साथ तीन गिरफ्तार.

पुलिस ने जब उनकी की तलाशी ली तो उनमें से शशि राम पुन (38) के बैग से 1 किलो 460 ग्राम और सुरेश घरती (50) के बैग से 1 किलो 470 ग्राम अफीम बरामद की गई. जबकि इनके साथ एक अन्य व्यक्ति मोहन घरती (55) भी था. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

परमाणु में पकड़ा 6.71 ग्राम चिट्टा
वहीं, दूसरे मामले में सोलन के मुख्य द्वार परमाणु पुलिस ने नव वर्ष में चिट्टे का पहला मामला दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है. परमाणु पुलिस ने गश्त के दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर स्थित सेब मंडी के नजदीक 38 वर्षीय भागेश कुमार निवासी हरियाणा से 6.71 ग्राम हेरोइन बरामद की है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि अफीम सहित पकड़े गए तीनों आरोपियों में से शशि राम पुन हाल रिहायशी रामपुर शिमला और सुरेश व मोहन धर्मपुर के गांव आंजी में रहते हैं. वहीं, दूसरे मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि परमाणु पुलिस ने बीती रात को एक युवक से हेरोइन बरामद की है.

Intro:
hp_sln_02_ndpc_act_solan_police_4_person_arrest_avb_10007

HP#Solan# NDPc Act# Solan Police# Afeem Drugs# CMO Himachal

सोलन पुलिस ने चिट्टे और अफीम के साथ 4 युवक किये गिरफ्तार

■ 2020 का सोलन पुलिस ने पकड़ा पहला चिट्टे का मामला.....6.71 ग्राम चिट्टे के साथ परवाणु से एक युवक गिरफ्तार

■ धर्मपुर में 3 नेपाली मूल के लोगो से पकड़ी 2.930 ग्राम अफीम


सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने जा धर्मपुर में तीन नेपाली मूल के लोगों से 2 किलो 930 ग्राम अफीम पकड़ी है तो वही परमाणु पुलिस ने एक युवक से 6 पॉइंट 71 ग्राम चिट्टा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सोलन के धर्मपुर में एसआईयू टीम ने बीती रात्रि को नेपाली मूल के 3 व्यक्ति से 2 किलो 930 ग्राम अफीम पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।


Body:


जानकारी के अनुसार पहला मामला में सोलन पुलिस की एसआईयू टीम बीती रात्रि को धर्मपुर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। धर्मपुर से सूबाथु सम्पर्क मार्ग के कादो नामक स्थान पर 3 नेपाली मूल के लोग पैदल आ रहे थे। टीम को इन पर शक हुआ। शक के आधार पर जब उनसे पूछताछ की तो तलाशी के दौरान नेपाल निवासी शशि राम पुन के बैग से 1किलो 460 ग्राम और सुरेश घरती के बैग से 1 किलो 470 ग्राम अफीम बरामद की गई। जबकि इनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था। पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही मे जुट गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नेपाल निवासी 38 वर्षीय शशिराम पुन, 50 वर्षीय सुरेश घर्ती और 55 वर्षीय मोहन घर्ती के रूप मे हुई है। वहीं दूसरे मामला में जिला सोलन के मुख्य द्वार परमाणु पुलिस ने नव वर्ष में चिट्टे का पहला मामला दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। परमाणु पुलिस ने गश्त के दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर स्थित सेब मंडी के नजदीक 38 वर्षीय भागेश कुमार निवासी हरियाणा को शक के आधार पर चेक किया। जिसके पास से 6.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


Conclusion:



दोनों मामलों की पुष्टि डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि अफीम सहित पकड़े गए तीनों आरोपियों में से शशि राम पुन हाल रिहायशी रामपुर शिमला और सुरेश व मोहन धर्मपुर के गांव आंजी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि परमाणु पुलिस ने भी बीती रात को एक युवक से हेरोइन बरामद की है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Last Updated : Jan 3, 2020, 12:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.