ETV Bharat / state

सोलन में सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग, कॉन्स्टेबल ने दिखाई बहादुरी - fire incident

सुबाथू में रविवार को अचानक एक लकड़ी से बने घर में आग लग गई. गनीमत यह रही कि तुरंत आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि सिलेंडर के रेगुलेटर में लीकेज के चलते यह हादसा पेश आया है. आग लगने बारे में जैसे ही स्थानीय लोगों, पुलिस व छावनी कर्मचारियों को पता चला, तो तुरंत मौके पर पहुंच गए. सभी के प्रयासों के बाद तुरंत आग पर काबू पा लिया गया.

solan
solan
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 10:57 PM IST

सोलन: जिला के छावनी क्षेत्र सुबाथू में रविवार को अचानक एक लकड़ी से बने घर में आग लग गई. गनीमत यह रही कि तुरंत आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के अनुसार छावनी क्षेत्र सुबाथू के कश्मीरी महोल्ले में नरेंद्र कुमार के मकान में अचानक आग लग गई.

बताया जा रहा है कि सिलेंडर के रेगुलेटर में लीकेज के चलते यह हादसा पेश आया है. आग लगने बारे में जैसे ही स्थानीय लोगों, पुलिस व छावनी कर्मचारियों को पता चला, तो तुरंत मौके पर पहुंच गए. सभी के प्रयासों के बाद तुरंत आग पर काबू पा लिया गया.

इस दौरान सुबाथू चौकी में तैनात पुलिस के कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार ने बहादुरी का परिचय भी दिया है. कॉन्स्टेबल दिनेश ने बिना जान की परवाह किए सिलेंडर को तुरंत घर से बाहर निकाल दिया और घर से थोड़ी दूरी पर पड़ी रेत में सिलेंडर में लगी आग को बुझा दिया.

वीडियो.

आग लगने से कपड़े बिस्तर, पंखा व छत की कड़िया झुलसी हैं. घटना की पुष्टि थाना प्रभारी धर्मपुर दयाराम ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस जवान मौके पर पहुंच गए थे और आग बुझाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए.

सुबाथू में लगे हाइड्रेंट की खुली पोल

छावनी परिषद क्षेत्र में लगे हाइड्रेंटों की पोल उस समय खुली जब आग लगने के बाद यह हाइड्रेंट समय पर काम नहीं आए. ऐसे में लोगों ने छावनी परिषद की फायर हाईड्रेंट सुविधा पर भी जमकर सवाल उठाया है. लोगों का कहना है की छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में पास हुए प्रस्ताव मात्र कागजों तक सिमट कर रह जाते हैं.

बीते कुछ दिनों पहले ही छावनी परिषद ने सुबाथू की तंग गलियों में आग पर काबू पाने वाली बाईक फायर ब्रिगेड़ सुविधा देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन बोर्ड में रखे इस प्रस्ताव को जमीनी स्तर पर उतारने में परिषद नाकाम साबित रहा है. इसके कारण सुबाथूवासी आपात आगजनी की घटना से निपटने के लिए राम भरोसे हैं.

पढ़ें: फोरलेन निर्माण बना समस्या, धूल-मिट्टी के गुब्बार से कुमारहट्टी के लोग परेशान

सोलन: जिला के छावनी क्षेत्र सुबाथू में रविवार को अचानक एक लकड़ी से बने घर में आग लग गई. गनीमत यह रही कि तुरंत आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के अनुसार छावनी क्षेत्र सुबाथू के कश्मीरी महोल्ले में नरेंद्र कुमार के मकान में अचानक आग लग गई.

बताया जा रहा है कि सिलेंडर के रेगुलेटर में लीकेज के चलते यह हादसा पेश आया है. आग लगने बारे में जैसे ही स्थानीय लोगों, पुलिस व छावनी कर्मचारियों को पता चला, तो तुरंत मौके पर पहुंच गए. सभी के प्रयासों के बाद तुरंत आग पर काबू पा लिया गया.

इस दौरान सुबाथू चौकी में तैनात पुलिस के कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार ने बहादुरी का परिचय भी दिया है. कॉन्स्टेबल दिनेश ने बिना जान की परवाह किए सिलेंडर को तुरंत घर से बाहर निकाल दिया और घर से थोड़ी दूरी पर पड़ी रेत में सिलेंडर में लगी आग को बुझा दिया.

वीडियो.

आग लगने से कपड़े बिस्तर, पंखा व छत की कड़िया झुलसी हैं. घटना की पुष्टि थाना प्रभारी धर्मपुर दयाराम ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस जवान मौके पर पहुंच गए थे और आग बुझाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए.

सुबाथू में लगे हाइड्रेंट की खुली पोल

छावनी परिषद क्षेत्र में लगे हाइड्रेंटों की पोल उस समय खुली जब आग लगने के बाद यह हाइड्रेंट समय पर काम नहीं आए. ऐसे में लोगों ने छावनी परिषद की फायर हाईड्रेंट सुविधा पर भी जमकर सवाल उठाया है. लोगों का कहना है की छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में पास हुए प्रस्ताव मात्र कागजों तक सिमट कर रह जाते हैं.

बीते कुछ दिनों पहले ही छावनी परिषद ने सुबाथू की तंग गलियों में आग पर काबू पाने वाली बाईक फायर ब्रिगेड़ सुविधा देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन बोर्ड में रखे इस प्रस्ताव को जमीनी स्तर पर उतारने में परिषद नाकाम साबित रहा है. इसके कारण सुबाथूवासी आपात आगजनी की घटना से निपटने के लिए राम भरोसे हैं.

पढ़ें: फोरलेन निर्माण बना समस्या, धूल-मिट्टी के गुब्बार से कुमारहट्टी के लोग परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.