नालागढ़ः स्थानीय औद्योगिक कस्बे में चौकीवाला स्थित एक्मे फोर्मेलुशन कम्पनी से 14 अप्रैल को संदीप कुमार निवासी गांव सल्लेवाल अचानक लापता हो गया था, जोकि दवा कंपनी में बतौर अकाउंटेंट के पद पर काम कर रहा था. इसके पश्चात युवक की बाइक और अन्य सामान पंजाब के रोपड़ में स्थित नहर के किनारे मिला था और उसके 6 दिन बाद 19 अप्रैल को पंजाब के रोपड़ जिला में नहर से शव बरामद हुआ, जिसके बाद मृतक युवक के परिजनों व सैकड़ों ग्रामीणों ने शव को कम्पनी के अंदर रख कर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की भी गुहार लगाई. प्रशासनिक अधिकारी भी पुलिस बल के साथ मोके पर पहुंचे.
मेनेजिंग डायरेक्टर पर मृतक को प्रताड़ित करने के आरोप
परिजनों का आरोप है कि कम्पनी के मेनेजिंग डायरेक्टर की ओर से संदीप को प्रताड़ित किया जा रहा था. इस कारण युवक ने आत्महत्या की है. बाद में प्रशासन द्वारा कंपनी प्रबंधक और पारिवारिक सदस्यों के बीच बातचीत के बाद मामले को शांत करवाया गया और उनकी सभी मांगों को पूरा करने का आश्वाशन दिया, जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया.
उद्योग प्रबंधन की लापरवाही पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
मामले पर जानकारी देते हुए एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से एक शिकायत पत्र सौंपा गया है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. एएसपी बद्दी ने कहा कि अगर इस मामले में उद्योग प्रबंधन की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
लापता युवक का पिछले कल पंजाब के जिला रोपड़ से मिला शव
वही, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने बताया कि लापता युवक का शव पिछले कल पंजाब के जिला रोपड़ से मिला है. वहीं परिजनों का आरोप है कि उद्योग प्रबंधन द्वारा प्रताड़ित करने के कारण युवक ने आत्महत्या की है जिसके आधार पर पुलिस की ओर से जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब होगा फाइव डे वीक, सरकार ने बढ़ाई बंदिशें...जानें क्या हैं महत्वपूर्ण निर्णय