सोलनः उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का सोलन दौरे पर हैं. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने शहर के वार्ड नंबर 8 में 250 केवी के ट्रांसफार्मर का विधिवत शुभारंभ किया. जिससे वार्ड नंबर 8 के करीब 250 लोगों को सुविधा मिलेगी.
शहर में लगाए जाएंगे नये ट्रांसफार्मर
इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि नगर निगम के चुनाव नजदीक हैं. लोगों को वे विश्वास दिलाते हैं कि जो भी क्षेत्र की समस्याएं होगी, उसका समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे और वोल्टेज की समस्या को भी दूर किया जाएगा. वे खुद समय-समय पर लोगों के बीच भी आते रहेंगे.
पढ़ें: एक खानदान से जुड़ा है रिकांगपिओ शहर का नाम
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने एमसी सोलन के चुनाव में जनता से अपील की है कि भाजपा पर कट ना लगाएं वो सोलन शहर में बिजली के कट की समस्या नहीं होने देंगे. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि वे 15 साल तक विभाग में कार्यरत रहे हैं.
नगर निगम के क्षेत्र में होगा बेहतरीन विकास
उन्होंने कहा कि 3 सालों से जयराम सरकार प्रदेश में बेहतरीन कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद भी प्रदेश में विकास का कार्य नहीं रुका. उन्होंने कहा कि जो पंचायतें नगर निगम के क्षेत्र में आई हैं.
सुखराम चौधरी ने कहा कि 3 सालों से जयराम सरकार प्रदेश में बेहतरीन कार्य कर रही है. कोरोना महामारी के बाद भी प्रदेश में विकास का कार्य नहीं रुका. जो पंचायतें नगर निगम के क्षेत्र में आई हैं, उन्हें विपक्षी दल भड़काने का कार्य कर रहा है. जो लोग नगर निगम के क्षेत्र में आए हैं वह 1 साल बाद खुद कहेंगे कि उनके क्षेत्र का बेहतरीन विकास किया जा रहा है. उन्होंने जनता से अपील की है कि सरकार के साथ चलिए उन्हें कभी भी बिजली की समस्या नहीं होने दी जाएगी.
पढ़ें: हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ की बैठक संपन्न, विभन्न मांगों को लेकर हुई चर्चा