ETV Bharat / state

सोलन: राजडी जाबली स्कूल की ईमेल हैक कर शातिर मांग रहे डोनेशन, पुलिस ने दर्ज किया मामला - Government Rajri Jabli School

सोलन जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजडी जाबली स्कूल की ईमेल आई हैक हो गई है. शातिर इस ईमेल आईडी से लोगों से डोनेशन की मांग कर रहे है. इसकी भनक लगते ही स्कूल प्रशासन ने पुलिस को लिखित शिकायत दी (Email of Government Rajdi Jabli School hacked) है. साथ ही पुलिस से जल्द शातिरों को पकड़ने की मांग भी की गई है.

राजडी जाबली स्कूल की ईमेल हैक
राजडी जाबली स्कूल की ईमेल हैक
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 3:27 PM IST

कसौली/सोलन: जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजडी जाबली स्कूल की ईमेल आई हैक हो गई है. शातिर इस ईमेल आईडी से लोगों से डोनेशन की मांग कर रहे है. इसकी भनक लगते ही स्कूल प्रशासन ने पुलिस को लिखित शिकायत (Email of Government Rajdi Jabli School hacked) दी है. साथ ही पुलिस से जल्द शातिरों को पकड़ने की मांग भी की गई है. वहीं ईमेल आईडी के हैक होने के बाद स्कूल प्रशासन की ओर से सम्बंधित अधिकारियों को भी सूचित किया गया है और आईडी पर ईमेल न करने का आग्रह किया है.

बताया जा रहा है कि ईमेल आईडी पर स्कूल और विभाग से सम्बन्धित कई प्रकार का डाटा भी डिलीट होने की आशंका है. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही शिक्षा विभाग के आईटी एक्सपर्ट भी जांच कर रहे है. जानकारी के अनुसार स्कूल की प्रधानाचार्य सुमन ने पुलिस को शिकायत दी कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजडी जाबली (Government Rajri Jabli School) की इमेट आईडी prirajrijabli@rediffmail.com हैक हो चुकी है.

इन्हें इस बात का पता तब चला जब शिक्षक और अन्य अधिकारियों के फोन कॉल्स आए और ईमेल के माध्यम से स्कूल को डोनेशन की मांग की गई. साथ ही कई प्रकार के फर्जी मेसेज भी भेजे गए हैं. उधर, धर्मपुर थाना प्रभारी राकेश रॉय ने बताया कि स्कूल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि वे अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड किसी से शेयर न करें.

ये भी पढ़ें: चंबा में सीएम जयराम की रैली, हिमाचल में मिशन रिपीट का किया दावा

कसौली/सोलन: जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजडी जाबली स्कूल की ईमेल आई हैक हो गई है. शातिर इस ईमेल आईडी से लोगों से डोनेशन की मांग कर रहे है. इसकी भनक लगते ही स्कूल प्रशासन ने पुलिस को लिखित शिकायत (Email of Government Rajdi Jabli School hacked) दी है. साथ ही पुलिस से जल्द शातिरों को पकड़ने की मांग भी की गई है. वहीं ईमेल आईडी के हैक होने के बाद स्कूल प्रशासन की ओर से सम्बंधित अधिकारियों को भी सूचित किया गया है और आईडी पर ईमेल न करने का आग्रह किया है.

बताया जा रहा है कि ईमेल आईडी पर स्कूल और विभाग से सम्बन्धित कई प्रकार का डाटा भी डिलीट होने की आशंका है. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही शिक्षा विभाग के आईटी एक्सपर्ट भी जांच कर रहे है. जानकारी के अनुसार स्कूल की प्रधानाचार्य सुमन ने पुलिस को शिकायत दी कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजडी जाबली (Government Rajri Jabli School) की इमेट आईडी prirajrijabli@rediffmail.com हैक हो चुकी है.

इन्हें इस बात का पता तब चला जब शिक्षक और अन्य अधिकारियों के फोन कॉल्स आए और ईमेल के माध्यम से स्कूल को डोनेशन की मांग की गई. साथ ही कई प्रकार के फर्जी मेसेज भी भेजे गए हैं. उधर, धर्मपुर थाना प्रभारी राकेश रॉय ने बताया कि स्कूल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि वे अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड किसी से शेयर न करें.

ये भी पढ़ें: चंबा में सीएम जयराम की रैली, हिमाचल में मिशन रिपीट का किया दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.