सोलन: मानसून की दस्तक के साथ ही राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. भारी बारिश के कारण सोलन जिला में भारी बारिश होने के कारण कंडाघाट शहर के चायल मार्ग पर साधुपुल के नजदीक सड़क पर भारी मलबा भर गया. मलबे के कारण चायल सड़क मार्ग करीब 4 घंटे के लिए बंद रहा. स्थानीय लोगों के अनुसार नाले में फेंकी गई मिट्टी बारिश के दौरान सड़कों व लोगों के घरों के साश-साथ होटलों में घुस आई.
ये भी पढ़े: हिमाचल में जल्द ही शुरू होने वाली हैं पांच जल विद्युत परियोजनाएं, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार
जिस कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ओर लाखों रुपए का नुकसान भी झेलना पड़ा. सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों व स्थानीय लोगो ने मिलकर जेसीबी मशीन की सहायता से रास्ते से मलबा हटाया और सड़क मार्ग को वाहनों के लिए बहाल करवाया. एसडीएम कंडाघाट डॉ संजीव धीमान ने बताया कि रात्रि को ही इस मार्ग को वाहनों कि आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.