ETV Bharat / state

बारिश का कहर, लोगों के घर और होटल बने कीचड़ का 'मैदान' - डॉ संजीव धीमान

बारिश के दौरान साधुपुल के नजदीक एक नाले में फेंकी गई मिट्टी भारी मात्रा में लोगों के घरों व सड़कों में घुस गई जिसके कारण कुछ देर के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया. वाहनों के लिए मार्ग करीब 4 घंटे के लिए बंद रहा.

Due to heavy rain roads, houses and hotels of people fills with rain water.
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 11:08 AM IST

सोलन: मानसून की दस्तक के साथ ही राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. भारी बारिश के कारण सोलन जिला में भारी बारिश होने के कारण कंडाघाट शहर के चायल मार्ग पर साधुपुल के नजदीक सड़क पर भारी मलबा भर गया. मलबे के कारण चायल सड़क मार्ग करीब 4 घंटे के लिए बंद रहा. स्थानीय लोगों के अनुसार नाले में फेंकी गई मिट्टी बारिश के दौरान सड़कों व लोगों के घरों के साश-साथ होटलों में घुस आई.

वीडियो

ये भी पढ़े: हिमाचल में जल्द ही शुरू होने वाली हैं पांच जल विद्युत परियोजनाएं, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

जिस कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ओर लाखों रुपए का नुकसान भी झेलना पड़ा. सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों व स्थानीय लोगो ने मिलकर जेसीबी मशीन की सहायता से रास्ते से मलबा हटाया और सड़क मार्ग को वाहनों के लिए बहाल करवाया. एसडीएम कंडाघाट डॉ संजीव धीमान ने बताया कि रात्रि को ही इस मार्ग को वाहनों कि आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

सोलन: मानसून की दस्तक के साथ ही राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. भारी बारिश के कारण सोलन जिला में भारी बारिश होने के कारण कंडाघाट शहर के चायल मार्ग पर साधुपुल के नजदीक सड़क पर भारी मलबा भर गया. मलबे के कारण चायल सड़क मार्ग करीब 4 घंटे के लिए बंद रहा. स्थानीय लोगों के अनुसार नाले में फेंकी गई मिट्टी बारिश के दौरान सड़कों व लोगों के घरों के साश-साथ होटलों में घुस आई.

वीडियो

ये भी पढ़े: हिमाचल में जल्द ही शुरू होने वाली हैं पांच जल विद्युत परियोजनाएं, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

जिस कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ओर लाखों रुपए का नुकसान भी झेलना पड़ा. सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों व स्थानीय लोगो ने मिलकर जेसीबी मशीन की सहायता से रास्ते से मलबा हटाया और सड़क मार्ग को वाहनों के लिए बहाल करवाया. एसडीएम कंडाघाट डॉ संजीव धीमान ने बताया कि रात्रि को ही इस मार्ग को वाहनों कि आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

Intro:प्रसिद्ध पर्यटन नगरी चायल में दिखा कुदरत का कहर,भारी बारिश से हुई तबाही,घरों में घुसा मलबा, गाड़िया दबी

Solan

मानसून की दस्तक के साथ ही क्षेत्र में तबाही का मंजर भी शुरू हो गया है प्रसिद्ध पर्यटन नगरी चायल को जाने वाले रास्ते में साधु पुल के नजदीक बीती रात भारी मात्रा में सड़क के सड़कों में मलवा भर जाने के कारण यह मार्ग करीब 4 घंटे के लिए बंद रहा वही मलवा आसपास के घरों व होटलों में भी घुस गया जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा घटना की सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की सहायता से रास्ते से मलवा हटाना शुरू किया जिसके बाद कहीं जाकर यह मार्ग वाहनों के लिए खुल सका क्षेत्र के लोगों के अनुसार यहां के एक नाले में फेंकी गई मिट्टी बारिश के दौरान भारी मात्रा में सड़कों पर लोगों के घरों में घुस गई जिसके कारण कुछ देर के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया भारी मात्रा में मिट्टी आने के कारण यह मार्ग भी करीब 4 घंटे के लिए बंद रहाBody:
कंडाघाट के साधुपुल क्षेत्र में बीते शाम हुई बारिश ने तांडव मचा दिया। साधुपुल के एक नाले में बारिश के पानी का इतना बहाव आया कि नाले में जीतना भी मलवा था वो साधुपुल में बने घरों व होटलों में जा घुसा। जिसके चलते लाखो रुपए का नुकसान लोगो को झेलना पड़ा।कंडाघाट- चायल मार्ग पर भी मलवा आने के कारण ये मार्ग 4 घण्टो के लिए वाहनो की आवाजाही के लिए बन्द हो गया। स्थानीय लोगो व लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस मार्ग को रात्रि को ही वाहनो आवाजाही के खोल दिया गया।Conclusion:
एस डी एम कंडाघाट डॉ संजीव धीमान ने बताया कि रात्रि को इस मार्ग को खोल दिया गया। बारिश के कारण घरों व होटल में मलवा घुस गया है।जिस कारण काफी नुकसान हुआ है।

शॉट:-स्पॉट चायल रोड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.