बद्दी: बद्दी नालागढ़ नेशनल हाईवे (Baddi Nalagarh National Highway) पर स्थित बद्दी ट्रक यूनियन की पार्किंग में कैंटर चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमचंद पुत्र दलेल राम (उम्र 30 वर्ष) निवासी गांव तिरला पोस्ट ऑफिस गोयला पनर जोकि बद्दी नालागढ़ ट्रक यूनियन की रजिस्टर गाड़ी में चालक का काम करता था. वह गाड़ी में ही मृत पाया गया है.
बद्दी नालागढ़ ट्रक यूनियन (Baddi Nalagarh Truck Union) के जनरल सेक्रेटरी जगदीश चंद्र ने वीरवार दोपहर करीब 1 बजे पुलिस थाना बद्दी (Police Station Baddi) में सूचना दी कि उनकी यूनियन की पार्किंग में कैंटर नंबर एचपी 932305 का चालक गाड़ी में ही मृत पड़ा है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, मौके पर पहुंचे कैंटर की तलाशी ली है. तलाशी के दौरान कैंटर में मृतक के पास से दो बोतलें और एक हाफ देसी शराब बरामद की गई है.
वहीं, साथ ही एक गिलास में शराब का आधा पेग भी बरामद किया गया है. पुलिस ने मृतक के शरीर की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल (Nalagarh Hospital) भेज दिया गया है. मामले में पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ नालागढ़ विवेक चहल ने भी मौके का निरीक्षण किया है.
ट्रक यूनियन नालागढ़ के जनरल सेक्रेटरी जगदीश चंद्र (General Secretary Jagdish Chandra) ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को सुबह कैंटर मालिक उनके पास बद्दी यूनियन में आए और उन्हें बताया कि पिछले 2 दिन से उनका कैंटर यूनियन की पार्किंग में खड़ा है और उनका ड्राइवर उनका फोन नहीं सुन रहा है.
जिसके बाद वह पार्किंग में पहुंचे और जब कैंटर में देखा तो उनका चालक कैंटर की ड्राइवर सीट के साथ मृत पड़ा हुआ था. जिस पर उन्होंने पुलिस थाना बद्दी को इसकी सूचना दी पुलिस ने मौके से कुछ शराब की बोतलें भी बरामद की है. वहीं, उन्होंने सभी ट्रक चालकों से निवेदन किया है कि बाहर की जहरीली शराब ना पिएं और गाड़ी चलाते समय तो बिल्कुल भी शराब का प्रयोग ना करें.
ये भी पढ़ें-हिमाचल के 42वें मुख्य सचिव बने राम सुभाग सिंह, अनिल खाची को बनाया गया राज्य चुनाव आयुक्त