सोलन: वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, वीरवार से जिला सोलन में दिव्यांगजनों को भी टीका लगना शुरू हो चुका है.
जिला सोलन में वीरवार को 6 केंद्रों पर दिव्यांगजनों का टीकाकरण किया जा रहा है. जहां एक ओर टीकाकरण करवाकर दिव्यांग खुश दिखाई दिए वहीं, दूसरी ओर उनके साथ आए परिजन प्रशासन की तैयारियों से नाखुश दिखाई दिए.
टीका लगवाने में डर लग रहा था
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचे दिव्यांग मुकुल और गरिमा ने टीकाकरण करवाकर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें टीकाकरण करवाने के लिए डर लग रहा था, लेकिन अब टीकाकरण करवाकर उन्हें अच्छा लग रहा है.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण से नहीं कोरोना से डरने की जरूरत है, इसीलिए इससे बचने के लिए अपना टीकाकरण जरूर करवाएं. दिव्यांग बच्चों के साथ टीकाकरण करवाने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचे परिजन व्यवस्था से नाखुश दिखाई दिए.
करीब डेढ़ घंटे तक का इंतजार करना पड़ा
परिजन विजय दुग्गल और विनोद नेगी ने कहा कि आज उन्हें 9:30 बजे दिव्यांग बच्चों के टीकाकरण करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्हें करीब डेढ़ घंटे तक का इंतजार करना पड़ा.
उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों के लिए टीकाकरण करवाने का दिन रखा गया तो उस तरह से तैयारी भी करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि हम लोग तो अपने बच्चों के साथ आज सफर कर चुके हैं, लेकिन आने वाले दिनों के लिए प्रशासन दिव्यांगों के लिए इस तरह से तैयारी करें, ताकि उन्हें किसी भी दिक्कतों का सामना करना पड़े.
न कोई व्हीलचेयर है और न ही कोई जानकारी देने को तैयार
परिजनों ने बताया कि न तो यहां पर न कोई व्हीलचेयर है और न ही कोई जानकारी देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को कहीं ऐसी जगह पर टीकाकरण करवाना चाहिए जहां पर दिव्यांग बच्चे आसानी से पहुंच सकें.
अस्पताल की तीसरी मंजिल पर टीकाकरण रखा गया है
उन्होंने कहा कि बच्चे चलने में असमर्थ हैं ऐसे में उनके लिए अस्पताल की तीसरी मंजिल पर टीकाकरण रखा गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग उचित ढंग से दिव्यांगजनों के टीकाकरण के लिए प्रबंध करें.
'दिव्यांगजनों के लिए टीकाकरण के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे'
वहीं, जब इन समस्या के बारे में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बात पर विचार करके दिव्यांगजनों के लिए टीकाकरण के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे, ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो.
ये भी पढ़ें- रात में घर के बाहर गुर्रा रहे थे 2 तेंदुए, घर में सहमा रहा परिवार, देखें वीडियो