कसौली/सोलन: परवाणू थाना के तहत सेक्टर-1 के जंगल में एक युवती का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह परवाणू पुलिस को घटना की सूचना मिली. सेक्टर-1 ए के जंगल में एक युवती का शव पेड़ में फंदे से झूल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल अभी शव की पहचान नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि युवती की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच में है.
बता दें कि इसी जंगल में पिछले कुछ साल पहले भी एक युवती की हत्या हुई थी, जिसे परवाणू पुलिस ने कुछ समय के भीतर ही सुलझा दिया था. मामले की पुष्टि थाना प्रभारी परवाणू रविंद्र ने की है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.