सोलन: जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में रविवार को जांच के लिए भेजे गए 22 सैम्पल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला स्वास्थ्य विभाग को सैम्पल्स की रिपोर्ट रविवार देर शाम को मिली है. 22 सैम्पल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टर्स और जिला स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
इसके अलावा 64 सैम्पल आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे,उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. हालांकि इन सभी 86 को एहतिहात के तौर पर होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी से सम्पर्क साध कर स्वास्थ्य की अपडेट भी लेगी.
बता दें कि जिला स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को नालागढ़ व बद्दी से लगभग 86 लोगों के सैम्पल लिए थे. यह सभी सैम्पल जांच के लिए रविवार को भेजे गए थे. इनमे से CRI कसौली भेजे गए 22 सैम्पल बद्दी के ब्रुकलिन अस्पताल से लिये गए थे, जहां पर कोरोना पॉजिटिव संक्रमित महिला उपचाराधीन थी, लेकिन सभी सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
वहीं, 64 सैम्पल इंडोर स्टेडियम बद्दी से एकत्रित किए गए थे. जिन्हें आईजीएमसी शिमला भेजा गया था, इन सभी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
वहीं, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने कहा है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कोरोना वायरस संक्रमण के विषय में लोगों को जागरूक कर रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि घर पर ही रहें और खांसी, बुखार की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करें.