सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के हर एक जिले में कोरोना रफ्तार पकड़ता जा रहा है. वहीं, प्रदेश में लगातार मौत के आंकड़े में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तक कोरोना वायरस से करीब 80 लोग जंग हार चुके हैं.
वहीं, सोलन जिला में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले और सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा भी जिला से ही है. जिला में अब तक कोरोना से 17 मौतें हो चुकी हैं. वहीं, आज जिला में 107 कोरोना वायरस के नए सामने आए हैं. इसकी अधिकारिक पुष्टि डॉक्टर एनके गुप्ता ने की है.
इन जगहों से आये हैं मामले
डॉ. गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को 107 मामलों में से 67 पुरुष और 41 महिलाएं शामिल हैं, मंंगलवार को सामने आये 107 मामलों में से 39 मामले सोलन, 9 मामले एमएमयू अस्पताल, 28 मामले बद्दी, 17 मामले नालागढ़, 9 मामले परमाणु , 2 मामले धर्मपुर और 4 मामले कसौली में सामने आए हैं.
डॉ. गुप्ता ने बताया कि आज आए 107 मामलों में से 57 मामले डायरेक्ट कांटेक्ट के आधार पर, 24 मामले खांसी जुकाम बुखार के लक्षण होने पर, 2 हेल्थ केयर वर्कर, 11 वालंटियर, 2 बाहरी राज्य से लौटा व्यक्ति, 7 गर्भवती महिलाएं, 2 सिंप्टोमेटिक डायरेक्ट कांटेक्ट के आधार पर, 1 सीरियस पेशेंट और 2 मामले आईपीडी से सामने आए हैं.
डॉ. गुप्ता ने बताया कि आज एक व्यक्ति जो कि 75 वर्षीय था उसने पीजीआई में कोरोना से दम तोड़ दिया है. उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, लेकिन ये मामला जिला में कॉउंट नहीं किया जाएगा. आज जाए 107 मामलों के साथ जिला में कोरोना का आंकड़ा 2260 पहुंच चुका है. वहीं, कोरोना के कुल मामले 813 हो चुके हैं. वहीं, जिला में अब तक कोरोना से 17 मौतें हुई हैं.