ETV Bharat / state

अब सोलन के ठोडो मैदान में होंगे कोरोना टेस्ट, स्वास्थ्य विभाग ने लिया फैसला - कोरोना टेस्ट ताजा खबर

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोलन जिला प्रशासन ने ठोडो मैदान में कोरोना टेस्ट करवाने का फैसला लिया है. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सकेगी. वहीं, संक्रमितों से संक्रमण फैलने का खतरा भी कम होगा.

सोलन जिला अस्पताल
सोलन जिला अस्पताल
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 5:12 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लक्षण आने पर लोग अब टेस्ट करवाने के लिए अस्पतालों का रुख करने लगे हैं. एक ओर जहां अस्पतालों में कोरोना के टेस्ट करवाने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ रही है.

वहीं भीड़ बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ने लगी है, लेकिन अब कोरोना के टेस्ट अधिक मात्रा में हों और अस्पताल में भीड़ कम हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोलन के ठोडो मैदान में कोरोना टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है.

वीडियो

अस्पताल में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए लिया फैसला

सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि सोलन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते अब स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. कोविड के टेस्ट अधिक संख्या में हो सकें इसके लिए अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल के अलावा सोलन के ठोडो मैदान में कोरोना के टेस्ट हो पाएंगे.

नालागढ़ और बद्दी में भी बनेंगे वॉक इन कोविड सेंटर

सोलन में पहला वॉक इन कोविड सेंटर बनाया जा रहा है, जहां पर लोग कोरोना के टेस्ट करवा सकेंगे. इसके बाद जिला में नालागढ़ और बद्दी में इसी तरह के वॉक इन कोविड सेंटर बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति कोरोना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेगा. सोलन जिला में अब तक 6205 कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, 66 लोगों की मौत हो चुकी है.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लक्षण आने पर लोग अब टेस्ट करवाने के लिए अस्पतालों का रुख करने लगे हैं. एक ओर जहां अस्पतालों में कोरोना के टेस्ट करवाने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ रही है.

वहीं भीड़ बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ने लगी है, लेकिन अब कोरोना के टेस्ट अधिक मात्रा में हों और अस्पताल में भीड़ कम हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोलन के ठोडो मैदान में कोरोना टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है.

वीडियो

अस्पताल में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए लिया फैसला

सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि सोलन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते अब स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. कोविड के टेस्ट अधिक संख्या में हो सकें इसके लिए अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल के अलावा सोलन के ठोडो मैदान में कोरोना के टेस्ट हो पाएंगे.

नालागढ़ और बद्दी में भी बनेंगे वॉक इन कोविड सेंटर

सोलन में पहला वॉक इन कोविड सेंटर बनाया जा रहा है, जहां पर लोग कोरोना के टेस्ट करवा सकेंगे. इसके बाद जिला में नालागढ़ और बद्दी में इसी तरह के वॉक इन कोविड सेंटर बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति कोरोना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेगा. सोलन जिला में अब तक 6205 कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, 66 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.