कसौली/सोलन: जिला सोलन में पुलिस की टीम नशे का व्यापार करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोलन पुलिस के एसआईयू टीम ने कसौली के नगाली में गाड़ी में सवार दो लोगों से 150.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन अजय राणा ने बताया कि सोलन पुलिस लगातार नशे का व्यापार करने और इसका सेवन करने वाले लोगों पर शिकंजा कस रही है. (chitta recovered from 2 persons in Nagali Solan) (chitta recovered in Nagali Solan)
इसी कड़ी में सोलन पुलिस की एसआईयू टीम गश्त के दौरान कसौली के नगाली में मौजूद थी. ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी दो व्यक्ति सवार हैं जिनका नाम हरिंदर मांटा (36 वर्ष) और निशु (29 वर्ष) है. इन दोनों के कब्जे से 150.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. उन्होंने कहा कि इतनी भारी मात्रा में इनके पास यह चिट्टा कहां से आया और किन किन लोगों से इनके तार जुड़े हैं, इसके बारे में पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि धर्मपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, दोनों गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- शिमला क्राफ्ट मेला: 50 हजार का एक चंबा रूमाल, कारीगरी देख रह जाएंगे हैरान