सोलनः सोलन नगर निगम को अपने पहले मेयर और डिप्टी मेयर मिल चुके हैं. आज सभी पार्षदों ने शपथ ली. कांग्रेस की ओर से पूनम मेयर पद और राजीव कौरा डिप्टी मेयर के लिए चुनाव जीते हैं.
बीजेपी की रणनीति फेल
हालांकि कयास यह भी लगाए जा रहे थे कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान क्रॉस वोटिंग हो सकती है, लेकिन कांग्रेस ने एकजुटता का संदेश दिया. मेयर पद के लिए कांग्रेस की ओर से पूनम ग्रोवर और बीजेपी की ओर से निर्दलीय उम्मीदवार मनीष सोपाल को मैदान में उतारा था.
वहीं, डिप्टी मेयर के लिए कांग्रेस की ओर से राजीव कौड़ा और बीजेपी की ओर से शैलेंद्र गुप्ता को उतारा गया था. मेयर पद के के लिए पूनम ग्रोवर व डिप्टी मेयर पद के लिए राजीव कौड़ा को 9-9 मत मिले. वहीं, बीजेपी को सिर्फ अपने ही 8 पार्षद वोट कर पाए.
ये भी पढ़ेंः गुड़िया केस: जब हाईकोर्ट ने CBI को लगाई फटकार, निदेशक को तलब करने की दे डाली थी चेतावनी