सोलन: हिमाचल प्रदेश के बद्दी में राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस के प्रत्याशी राम कुमार के पक्ष में जनसभा को संबोधित (Sachin Pilot rally in Baddi of solan) किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर कई तंज कसे. पायलट ने कहा कि भाजपा हमेशा से टकराव और आक्रमण की राजनीति करती आई है. भाजपा ने हमेशा समाज में द्वेष, जाति धर्म, बिरादरी समुदाय और भाषा के नाम पर देश को बांटने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस की राजनीति यह नहीं है.
पायलट ने कहा कि हिमाचल एक छोटा राज्य है, लेकिन यहां पर कांग्रेस की सरकार अगर आती है, तो संदेश जाएगा कि यहां पर कोई भी जुमले जनता के सामने नहीं चलते हैं. जनता जानती है कि जो काम करेगा वही सत्ता में आएगा. पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह और अमित शाह हिमाचल की जनता को संबोधित (Pilot on PM Modi) कर रहे हैं, लेकिन सरकार अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखें कि उन्होंने कितना रोजगार दिया कितनी महंगाई कम की है.
पायलट ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड हिमाचल में लागू करने से कुछ भी नहीं होने वाला है. सरकार को रोजगार महंगाई के मुद्दे पर बात करनी चाहिए. सचिन पायलट ने कहा कि अगर जयराम सरकार ने हिमाचल प्रदेश में 5 साल में काम किए होते, तो मोदी जी को यह कहने की जरूरत नहीं पड़ती के प्रत्याशी को मत देखिए सिर्फ कमल के फूल पर वोट दीजिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता प्रत्याशी को देख कर ही वोट डालती है और मुख्यमंत्री को इस बात का जवाब देना चाहिए कि उन्होंने कितने उद्योग लगाए हैं, कितनी सड़कें बनाईं, कितने रोजगार दिए और कितनी स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को दी.(Himachal election 2022).
हिमाचल में भी लागू होगा OPS: सचिन पायलट ने कहा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस की सरकारों ने OPS की घोषणा (OPS in Himachal) की और उसे लागू भी किया. उन्होंने कहा कि उसी तर्ज पर हिमाचल में भी सरकार बनते ही इस घोषणा को पूरा किया जाएगा. लेकिन भाजपा ओपीएस के मुद्दे पर अभी भी मौन है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में वीरभद्र सरकार थी तो उनकी जुबान हुआ करती थी, जनता को उनके जुबान पर विश्वास था. लेकिन जयराम सरकार 5 सालों में सिर्फ दिल्ली से चलती आई है. इस दौरान पायलट ने दून विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी राम कुमार के लिए लोगों से 12 नवंबर को होने वाले मतदान में समर्थन भी मांगा.
ये भी पढ़ें: भाजपा के लिए दृष्टिपत्र कागज का टुकड़ा नहीं संकल्प है: नलिन कोहली