सोलनः जिला के धर्मपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की चुनावी जनसभा में जब वे समय पर नहीं पहुंचे तो तेज धूप के चलते उपस्थित भीड़ जनसभा स्थल से उठने लगी. इस हालात भांपते हुए वहां मौजूद भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भीड़ को रोकने के लिए लाउडस्पीकर पर गाने लगाए. गाने लगते ही मंच व पंडाल में नाच गाना शुरू कर दिया गया, ताकि सीएम का भाषण सुनने आए लोग जनसभा स्थल से न जाएं.
बता दें कि सोलन के धर्मपुर में सीएम की जनसभा मंगलवार को करीब 12 बजे रखी गई थी, लेकिन सीएम 2 बजे तक जनसभा स्थल पर नहीं पहुंच पाए. सीएम 2 बजे के बाद हेलीकॉप्टर से जनसभा स्थल पर पहुंचे. वहीं इस जनसभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भीड़ को रोकने के लिए किया गया नाच गाना सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.
पढ़ेंः 2 राज्यों की भरी झोली... पौंग विस्थापित दर-दर भटके, कांगड़ा संसदीय सीट पर 5 साल गूंजे ये मुद्दे
चुनावी जनसभा में भाजपा द्वारा पहाड़ी और पंजाबी गानों को चुनाव प्रचार के लिए बनाया गया है. इस दौरान जब भीड़ को जाते हुए कार्यकर्ताओं ने देखा तो उन्होंने डीजे की धुनों में गाने चला दिए, जिसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ता भीड़ को रोकने के लिए के लिए लग गए. ऐसे में पूरा पांडाल गानों में झूम उठा और सीएम की जनसभा को सुनने के लिए वहां पर मौजूद रहा.