सोलन: नगर निगम सोलन चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर सोलन पहुंचे थे. सीएम जयराम ने सोलन नगर निगम के कई वार्डों में जनसभाएं की. इस दौरान कई दफा मुख्यमंत्री मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा पर तंज कसते नजर आए और साथ ही अनिल शर्मा के आरोपों का जवाब देते हुए उन्हें आड़े हाथों भी लिया.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने प्रदेश में तीन नए नगर निगम बनाए हैं, लेकिन दुख की बात यह है कि तीनों ही नगर निगम के सदर में विधायक हमारे नहीं हैं चाहे वह सोलन की बात हो या फिर पालमपुर और मंडी का तो पता ही नहीं लग रहा है कि वह कौन सी पार्टी के नेता हैं.
नहीं हूं भाजपा का बंधुआ मजदूर: अनिल शर्मा
मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि जहां पालमपुर और सोलन में कांग्रेस के विधायक हैं. वहीं, मंडी सदर के विधायक अपने होकर भी अलग राग आलाप रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा ने आज मंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी कुछ कहा है. इन सभी का जवाब वे मंडी में ही देंगे. सीएम जयराम ने कहा कि अनिल शर्मा पुत्र मोह में भाजपा से अलग होकर चल रहे हैं. अनिल शर्मा ने आज ही कहा कि वह भाजपा के बन्धुआ मजदूर नहीं हैं.
मंडी में जाकर ही होगा हिसाब किताब
सीएम जयराम ने कहा कि जो व्यक्ति भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर विधायक बना उसे मंडी में ही जवाब देंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उस समय अगर भाजपा किसी भी कार्यकर्ता को वहां से लड़वाते, तो वो जीत कर आता. सीएम जयराम ने कहा कि जो भी हिसाब किताब लेकर अनिल शर्मा बैठे हैं, वह मंडी जाकर उसे पूरा करके आएंगे.
अनिल शर्मा का ब्यान
अपनी ही सरकार में उपेक्षा का शिकार हो रहे मंडी सदर के विधायक व पूर्व मंत्री अनिल शर्मा का गुस्सा और गुबार जमकर निकल रहा है. मीडिया से बातचीत में अनिल ने कहा कि यदि मंडी में विकास किया होता तो सरकार के मंत्रियों को वोट की खातिर गलियों में न भटकना पड़ता. अनिल शर्मा का गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने शिवरात्रि मेले में निमंत्रण न मिलने की नाराजगी भी जताई. साथ ही तंज कसा कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की बात करने वाले जीप में मेले में घूम रहे थे.
पढ़ें: नगर निगम चुनाव: सोलन में जनता से बोले सीएम जयराम, बस एक बार मदद कर दीजिए