सोलन: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को दून विधान सभा क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 29 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने बरोटीवाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की आधारशिला रखी व बद्दी में इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया.
सिटी मार्ग के फोरलेन कार्य की रखी आधारशिला
सीएम ने बद्दी में सन सिटी मार्ग के फोरलेन कार्य की आधारशिला भी रखी. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, दून विधायक परमजीत पम्मी, पूर्व विधायक के एल ठाकुर, जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य सहित अन्य मौजूद रहे.
उठाऊ जलापूर्ति योजना की रखी आधारशिला
जयराम ठाकुर ने हांडा कुंडी में जिला की बद्दी तहसील स्थित धर्मपुर भूपनगर और कोटला की उठाऊ जलापूर्ति योजना के लिए ट्यूबवेल उपलब्ध करवाने, गांव खरोटा गुरदासपुर एवं साथ लगते गांव के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना और बधेरी एवं साथ लगते गांवों के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी.
पढ़ें- मंडी में 800 मीटर गहरी खाई में गिरी कार
मीडिया को दी जानकारी
मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि लगभग 29 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास किए. जिसमें 3 करोड़ की लागत से बनी काऊ सेंचुरी हांडा कुंडी का उद्घाटन किया है और जल्द ही सड़कों पर घूम रहे गोवंश को प्रदेश सरकार आसरा देने वाली है. वहीं, क्षेत्र में बढ़ रहे क्राइम और पुलिस स्टाफ को बढ़ाने के बारे में सीएम ने कहा कि उच्च अधिकारियों ने स्टाफ बढ़ाने की मांग भेजी है. जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा.