सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से सोलन जिला के महर्षि मार्कण्डेश्वर मेडिकल कॉलेज में नशा निवारण और पुनर्वास केन्द्र का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने को कहा.
जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति गम्भीर चिन्ता का विषय है. नशे के सेवन से न केवल युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है, बल्कि इस सामाजिक बुराई के कारण राष्ट्र के भविष्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. प्रदेश सरकार नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के नाश के लिए प्रतिबद्ध है. नशे के सौदागरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विशेष रूप से राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी नज़र रख रही है. बहारी राज्यों से प्रदेश में आने वाले मादक पदार्थों को रोका जा सके. जयराम ने कहा कि हिमाचल की पहल पर देश के उत्तरी राज्यों ने नशे के सौदागरों के खिलाफ सूचना साझा करने और नशा तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संयुक्त नीति बनाने का निर्णय लिया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में नशे के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान जारी है. उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि नशे के विरूद्ध अभियान में राज्य सरकार का सहयोग करें. उन्होंने आशा जताई कि कुम्हारहट्टी स्थित महर्षि मार्कण्डेश्वर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थापित यह नशा मुक्ति केन्द्र नशे की गिरफ्त में आए युवाओं का उचित पुर्नवास करने में सहायक सिद्ध होगा.
इस अवसर पर शिमला में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल, उपायुक्त सोलन के.सी. चमन, पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा, मुख्यमन्त्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह, महर्षि मार्कण्डेश्वर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन, डॉ. शिव कुमार शर्मा, उपमण्डलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, उप पुलिस अधीक्षक परवाणु योगेश रोल्टा सहित अस्पताल के प्रबन्धक, चिकित्सक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.