ETV Bharat / state

गत्ता उद्योग संघ ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, 25% पेपर के रेट बढ़ाने की मांग

गत्ता उद्योग संघ ने बद्दी बैरियर पर एकत्रित हुए और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर संचालकों ने 25 फीसदी पेपर के रेट बढ़ाने की बात कही. उत्तर भारत के गत्ता संचालक दिल्ली में एक बैठक करेंगे और केंद्र सरकार पर चाइना को हो रहे निर्यात पर रोक लगाने की मांग रखेंगे.

Cardboard Industry Association
फोटो
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 7:35 PM IST

नालागढ़: गत्ता उद्योग संघ ने पेपर के लगातार रेट बढ़ने व चाइना को ही रही पेपर की सप्लाई के विरोध में बद्दी में नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केंद्र व प्रदेश सरकार लघु उद्योगों को बंद करने के कगार पर है. जब स्थानीय गत्ता संचालकों को पेपर नहीं मिल रहा है तो उसे चाइना जैसे देश को निर्यात करने की क्या जरूरत है. पहले स्थानीय गत्ता उद्योगों को सप्लाई की जाए उसके बाद अगर माल बचता है तभी इसका निर्यात किया जाए. इस मौके पर संचालकों ने 25 फीसदी पेपर के रेट बढ़ाने की बात कही.

केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

गत्ता उद्योग संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, बीबीएन इकाई के अध्यक्ष हेमराज चौधरी, विशाल गोयल, नवीन, समर, विकास, अजय, गौरव, अमन, मनोज, योगेश व केके बंस समेत दर्जनों गत्ता संचालक सोमवार सुबह दस बजे बद्दी बैरियर पर एकत्रित हुए और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

वीडियो.

प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने कहा कि गत्ता उद्योग घाटे पर चल रहा है. अगर उनका ग्राहक 25 फीसदी तक गत्ते के डिब्बे के रेट बढ़ाते हैं तभी यह सुचारू रुप से चल सकता है, लेकिन घाटा में चलाना अभी उनके लिए कठिन कार्य है.

उत्तर भारत के गत्ता संचालक दिल्ली में करेंगे बैठक

बीबीएन इकाई के अध्यक्ष हेमराज चौधरी ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार वोकल फॉर लोकल का नारा देती है. वहीं, दूसरी ओर से स्थानीय उद्योगों की अनदेखी करके चाइना के उद्योगों को पेपर पहुंचा रही है, जबकि अपने देश में उद्योग बंद होने जा रहे है.

जल्द उत्तर भारत के गत्ता संचालक दिल्ली में एक बैठक करेंगे और केंद्र सरकार पर चाइना को हो रहे निर्यात पर रोक लगाने की मांग रखेंगे. अभी बुधवार तक सभी उद्योग बंद रहेंगे. उसके उसके बावजूद भी ग्राहक रेट बढ़ाने को तैयार नहीं हुए तो उन्हें मजबूरन आंदोलन को और आगे बढ़ाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़े:- शिवरात्रि महोत्सव में माता जालपा का होता है विशेष श्रृंगार, मालाओं में लगे होते हैं 250 साल पुराने सिक्के

नालागढ़: गत्ता उद्योग संघ ने पेपर के लगातार रेट बढ़ने व चाइना को ही रही पेपर की सप्लाई के विरोध में बद्दी में नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केंद्र व प्रदेश सरकार लघु उद्योगों को बंद करने के कगार पर है. जब स्थानीय गत्ता संचालकों को पेपर नहीं मिल रहा है तो उसे चाइना जैसे देश को निर्यात करने की क्या जरूरत है. पहले स्थानीय गत्ता उद्योगों को सप्लाई की जाए उसके बाद अगर माल बचता है तभी इसका निर्यात किया जाए. इस मौके पर संचालकों ने 25 फीसदी पेपर के रेट बढ़ाने की बात कही.

केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

गत्ता उद्योग संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, बीबीएन इकाई के अध्यक्ष हेमराज चौधरी, विशाल गोयल, नवीन, समर, विकास, अजय, गौरव, अमन, मनोज, योगेश व केके बंस समेत दर्जनों गत्ता संचालक सोमवार सुबह दस बजे बद्दी बैरियर पर एकत्रित हुए और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

वीडियो.

प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने कहा कि गत्ता उद्योग घाटे पर चल रहा है. अगर उनका ग्राहक 25 फीसदी तक गत्ते के डिब्बे के रेट बढ़ाते हैं तभी यह सुचारू रुप से चल सकता है, लेकिन घाटा में चलाना अभी उनके लिए कठिन कार्य है.

उत्तर भारत के गत्ता संचालक दिल्ली में करेंगे बैठक

बीबीएन इकाई के अध्यक्ष हेमराज चौधरी ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार वोकल फॉर लोकल का नारा देती है. वहीं, दूसरी ओर से स्थानीय उद्योगों की अनदेखी करके चाइना के उद्योगों को पेपर पहुंचा रही है, जबकि अपने देश में उद्योग बंद होने जा रहे है.

जल्द उत्तर भारत के गत्ता संचालक दिल्ली में एक बैठक करेंगे और केंद्र सरकार पर चाइना को हो रहे निर्यात पर रोक लगाने की मांग रखेंगे. अभी बुधवार तक सभी उद्योग बंद रहेंगे. उसके उसके बावजूद भी ग्राहक रेट बढ़ाने को तैयार नहीं हुए तो उन्हें मजबूरन आंदोलन को और आगे बढ़ाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़े:- शिवरात्रि महोत्सव में माता जालपा का होता है विशेष श्रृंगार, मालाओं में लगे होते हैं 250 साल पुराने सिक्के

Last Updated : Mar 15, 2021, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.