कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सनवारा टोल प्लाजा पर पर्यटकों की ओर से गोली चलाने की सूचना मिली है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि फायर हवा में किया गया है. टोल पर वाहन के वीआईपी लेन से जाने को लेकर पर्यटक को रोका गया था. इसके बाद पर्यटक ने हवा में फायरिंग की. घटना के बाद डीएसपी परवाणू पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचे. आरोपी को पकड़ लिया गया है. मामले की जांच जारी है.
'नहीं मिला हवाई फायर का वीडियो': एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले के पुष्टि करते हुए बताया कि कालका शिमला नेशनल हाईवे 5 पर सनवारा टोल प्लाजा के समीप गोली चलाने का मामला सामने आया है हालांकि जो सीसीटीवी फुटेज मिला है, उसमें व्यक्ति के हाथों में पिस्टल देखी जा रही है, लेकिन हवाई फायर का वीडियो नहीं मिला है.
इसलिए पर्यटक ने किया हवाई फायर: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और आरोपी को पड़कर जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि टोल पर वाहन के वीआईपी लेने से जाने को लेकर पर्यटक को रोका गया था. पर्यटक टोल में छूट देने की बात कह रहा था. जिसको लेकर कुछ बहस हुई और हवाई फायर यहां पर देखने को मिला है. फिलहाल पुलिस द्वारा यहां पर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में ई-टैक्सी पर सब्सिडी लेने के लिए 12वीं पास होना जरूरी, अगर 10th पास हैं तो पूरी करनी होगी ये शर्त