सोलन: प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव के बाद अब कांग्रेस और भाजपा की नजर आगामी नगर निगम पर है. भाजपा अब प्रदेश में होने वाले निगम के चुनावों के लिए कमर कसती नजर आ रही है. सोलन के निजी होटल में भाजपा की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन के साथ स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल भी मौजूद थे.
● प्रदेश की सभी नगर निगमो में बनेंगे भाजपा के महापौर और उप महापौर
बैठक के दौरान प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा की आने वाले समय में प्रदेश में चार नगर निगम के चुनाव हैं. इसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ता धरातल पर काम कर सभी नगर निगम में भाजपा के महापौर और उपमहापौर बनाएंगे. टंडन ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि इन चुनावों के लिए दमखम से जुट जाएंगे और एक बेहतर रणनीति के तहत कार्य करेंगे. रणनीति जितनी बेहतर होगी चुनाव जीतना उतना आसान होगा. उन्होंने पंचायती राज चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई.
● नगर निगम में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करने की जरूरत
नगर निगम चुनाव में जीत के लिए कमर कसने और कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया ताकि भारी अंतर से इन चुनाव को जीत सके. उन्होंने कहा कि आशा है नगर निगम चुनाव में भी पंचायती राज चुनाव के समान कार्य कर जीत सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले सोलन नगर निगम चुनाव में सभी कार्यकर्ता निस्वार्थ कार्य करेंगे और अच्छे परिणाम सामने आएंगे.
● शिमला संसदीय क्षेत्र का प्रशिक्षण 24 और 25 फरवरी को
संसदीय क्षेत्र प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने बताया कि शिमला संसदीय क्षेत्र का प्रशिक्षण शिविर 24 एवं 25 फरवरी को सोलन में होने जा रहा है. इसको लेकर 13 विभाग बनाए गए हैं और इन विभागों के प्रमुखों की नियुक्ति भी कर दी गई है. प्रशिक्षण शिविर की तैयारी की दृष्टि से कार्यकर्ताओं को अलग-अलग व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
● प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण 16 व 17 फरवरी को धर्मशाला में होगा आयोजित
उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 16,17 फरवरी को धर्मशाला में आयोजित होगा. इसके पश्चात यहा प्रशिक्षण शिविर हर विस क्षेत्र के मंडल स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: अद्भुत: 30 फीट ऊंचा हुआ बर्फ से बना अंजनी महादेव में शिवलिंग का आकार