ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने बरोटीवाला में जनमंच में की शिरकत, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - अधिकारी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र के बरोटीवाला में आयोजित जनमंच में शिरकत की. जनमचं में भूमि की निशानदेही, संपर्क मार्गों को ठीक करना और पेयजल उपलब्ध करवाना आदि कई बातों पर चर्चा हुई.

डॉ. राजीव बिंदल बरोटीवाला में जनमंच मेंं भाग लेते हुए
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 9:15 AM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र के बरोटीवाला में आयोजित जनमंच में शिरकत की. जनमंच में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि भूमि की निशानदेही, संपर्क मार्गों को ठीक करना, पेयजल उपलब्ध करवाएं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आम जन को समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध करना जैसे मामलों को शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए.

बता दें कि जनमंच वर्तमान प्रदेश सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है जो जनता के मध्य जनता की शिकायतों का उचित निपटारा करवाने में सफल सिद्ध हुआ है. यह सोलन जिला का 13वां और दून विधानसभा क्षेत्र का तीसरा जनमंच है. इस अवसर पर विस अध्यक्ष ने लोगों से आह्वान किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर जल' जैसी योजनाओं को सफल बनाने के लिए आपनी भाग्यादारी निभाएं. उन्होंने कहा कि जल संचयन के लिए आरंभ किए गए जल शक्ति अभियान के माध्यम से हम भू-जल को रिचार्ज करना और पारंपरिक जल स्रोतों में जल सुनिश्चित करना तभी संभव होगा, जब सभी एकजुट होकर इस अभियान के लिए कार्य करेंगे. इससे न केवल पर्यावरण संरक्षित होगा बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित जल उपलब्ध होगा.

वीडियो.

जनमंच में कुल 82 शिकायतें और 230 मांगें प्राप्त हुईं. इनमें से 62 शिकायतें जनमंच दिवस और 20 शिकयतें जनमंच पूर्व की अवधि में प्राप्त हुई. 209 मांगें जनमंच दिवस परसाथ ही 21 मांगें पूर्व जनमंच में प्राप्त हुईं. इनमें से 20 शिकायतों का निपटारा जनमंच में और 12 शिकायतों का निपटारा जनमंच के पूर्व की अवधि में कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में वर्ष 2011 से वर्ष 2019 के मध्यम भू-जल स्तर में 7 मीटर की गिरावट आई है. इस स्थिति को समय रहते संभालना आवश्यक है. विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि सभी कार्य समय पर पूरे हों.

विधानसभा अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के इस ऐतिहासिक निर्णय से कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश एक हुआ है. उन्होंने कहा कि 70 साल की प्रतीक्षा के बाद यह ऐतिहासिक क्षण आया है और इसके लिए सभी देशवासी बधाई के पात्र हैं.

सोलन: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र के बरोटीवाला में आयोजित जनमंच में शिरकत की. जनमंच में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि भूमि की निशानदेही, संपर्क मार्गों को ठीक करना, पेयजल उपलब्ध करवाएं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आम जन को समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध करना जैसे मामलों को शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए.

बता दें कि जनमंच वर्तमान प्रदेश सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है जो जनता के मध्य जनता की शिकायतों का उचित निपटारा करवाने में सफल सिद्ध हुआ है. यह सोलन जिला का 13वां और दून विधानसभा क्षेत्र का तीसरा जनमंच है. इस अवसर पर विस अध्यक्ष ने लोगों से आह्वान किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर जल' जैसी योजनाओं को सफल बनाने के लिए आपनी भाग्यादारी निभाएं. उन्होंने कहा कि जल संचयन के लिए आरंभ किए गए जल शक्ति अभियान के माध्यम से हम भू-जल को रिचार्ज करना और पारंपरिक जल स्रोतों में जल सुनिश्चित करना तभी संभव होगा, जब सभी एकजुट होकर इस अभियान के लिए कार्य करेंगे. इससे न केवल पर्यावरण संरक्षित होगा बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित जल उपलब्ध होगा.

वीडियो.

जनमंच में कुल 82 शिकायतें और 230 मांगें प्राप्त हुईं. इनमें से 62 शिकायतें जनमंच दिवस और 20 शिकयतें जनमंच पूर्व की अवधि में प्राप्त हुई. 209 मांगें जनमंच दिवस परसाथ ही 21 मांगें पूर्व जनमंच में प्राप्त हुईं. इनमें से 20 शिकायतों का निपटारा जनमंच में और 12 शिकायतों का निपटारा जनमंच के पूर्व की अवधि में कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में वर्ष 2011 से वर्ष 2019 के मध्यम भू-जल स्तर में 7 मीटर की गिरावट आई है. इस स्थिति को समय रहते संभालना आवश्यक है. विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि सभी कार्य समय पर पूरे हों.

विधानसभा अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के इस ऐतिहासिक निर्णय से कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश एक हुआ है. उन्होंने कहा कि 70 साल की प्रतीक्षा के बाद यह ऐतिहासिक क्षण आया है और इसके लिए सभी देशवासी बधाई के पात्र हैं.

Intro:सरकारी भूमि पर कब्जों व् प्रदूशण के मामलों में जीरो टोलरेंस की नीति अपनाएं अधिकारी- डाॅ. बिंदल
बेटी है अनमोल योजना के लाभार्थी किए सम्मानित
-डाॅ. बिंदल ने लगाई अदिकारियों की कलास
Body:हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया है कि भूमि की निशानदेही, संपर्क मार्गों को ठीक करना, पेयजल उपलब्ध करवाना तथा आम जन को समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध करवाने जैसे मामलों को शीघ्र कार्यवाही की जानी चाहिए। ऐसे जनहित के विषय जनमंच तक पहुंचने से पहले हल हो जाने चाहिए।
डाॅ. बिंदल आज सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के बरोटीवाला में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की ।
यह सोलन जिला का 13वां और दून विधानसभा क्षेत्र का तीसरा जनमंच था।
उन्होंने इस अवसर पर लोगों का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समुचित जल उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए आरंभ किए गए जल शक्ति अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि जल संचयन के लिए आरंभ किए गए जल शक्ति अभियान के माध्यम से हम तभी भू-जल को रिचार्ज कर पाएंगे और पारंपरिक जल स्त्रोतों में जल सुनिश्चित कर पाएंगे जब सभी एकजुट होकर इस अभियान के लिए कार्य करेंगे। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षित होगा अपितु भावी पीढ़ियांे के लिए सुरक्षित जल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में वर्ष 2011 से वर्ष 2019 के मध्यम भू-जल स्तर में 7 मीटर की गिरावट आई है। इस स्थिति को समय रहते संभालना आवश्यक है।
विधानसभा अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के इस ऐतिहासिक निर्णय से कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश एक हुआ है। उन्होंने कहा कि 70 साल की प्रतीक्षा के उपरांत यह ऐतिहासिक क्षण आया है और इसके लिए सभी देशवासी बधाई के पात्र हैं।
डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि जनमंच वर्तमान प्रदेश सरकार का ऐसा फ्लैगशिप कार्यक्रम है जो जनता के मध्य जनता की शिकायतों का उचित निराकरण करवाने में सफल सिद्ध हुआ है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जनमंच का लाभ उठाने के लिए सही समय पर अपनी शिकायत पहुंचाएं।
विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि सभी कार्य समय पर पूरे हों।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों व् प्रदूशण के मामलों में जीरो टोलरेंस की नीति अपनाएं। ऐसे मामलों में नियमानुसार समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित बनाई जाए।
गिरदावरी के समय सड़कों का इंद्राज भी किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अनापत्ति प्रमाण पत्र के बिना किसी भी भूमि की ‘सेल डीड’ न बनाई जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्राप्त धनराशि निर्धारित समयावधि में खर्च की जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में सशक्त बनाने के लिए कार्यरत है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए लिंगानुपात में समानता लाने के लिए विशेष कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने उपायुक्त सोलन को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा आवासहीनों को 3 बिस्वा एवं 2 बिस्वा भूमि प्रदान करने मामलों में संपूर्ण कार्यवाही को शीघ्र निपटाया जाए। उचित हकदार न होने की स्थिति में प्रदेश सरकार को शीघ्र रिपोर्ट प्रेषित की जाए। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों एवं गरीब व्यक्तियों के कार्य समय पर पूरे किए जाए।
डाॅ. बिंदल ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में प्रदूषण के विभिन्न मामलांे के विरूद्ध गंभीरता से कार्यवाही की जाए।
उन्होंने ‘एक बूटा बेटी के नाम’ योजना के तहत बेहड़े का पौधा भी रोपा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार शिशुकाल से ही लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित बना रही है। विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कन्या शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि एक सुशिक्षित कन्या ही दो परिवारों के साथ-साथ समाज एवं राष्ट्र को सही दिशा दिखा सकती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि लड़कियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें।
आज के जनमंच में कुल 82 शिकायतें एवं 230 मांगें प्राप्त हुईं। इनमें से 62 शिकायतें जनमंच दिवस तथा 20 शिकयतें जनमंच पूर्व की अवधि में प्राप्त हुई। 209 मांगे जनमंच दिवस पर तथा 21 मांगे पूर्व जनमंच में प्राप्त हुईं। इनमें से 20 शिकायतों का निपटारा जनमंच में तथा 12 शिकायतों का निपटारा जनमंच पूर्व की अवधि में कर दिया गया। 3 मांगों का भी निपटारा किया गया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.