सोलन: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र के बरोटीवाला में आयोजित जनमंच में शिरकत की. जनमंच में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि भूमि की निशानदेही, संपर्क मार्गों को ठीक करना, पेयजल उपलब्ध करवाएं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आम जन को समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध करना जैसे मामलों को शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए.
बता दें कि जनमंच वर्तमान प्रदेश सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है जो जनता के मध्य जनता की शिकायतों का उचित निपटारा करवाने में सफल सिद्ध हुआ है. यह सोलन जिला का 13वां और दून विधानसभा क्षेत्र का तीसरा जनमंच है. इस अवसर पर विस अध्यक्ष ने लोगों से आह्वान किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर जल' जैसी योजनाओं को सफल बनाने के लिए आपनी भाग्यादारी निभाएं. उन्होंने कहा कि जल संचयन के लिए आरंभ किए गए जल शक्ति अभियान के माध्यम से हम भू-जल को रिचार्ज करना और पारंपरिक जल स्रोतों में जल सुनिश्चित करना तभी संभव होगा, जब सभी एकजुट होकर इस अभियान के लिए कार्य करेंगे. इससे न केवल पर्यावरण संरक्षित होगा बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित जल उपलब्ध होगा.
जनमंच में कुल 82 शिकायतें और 230 मांगें प्राप्त हुईं. इनमें से 62 शिकायतें जनमंच दिवस और 20 शिकयतें जनमंच पूर्व की अवधि में प्राप्त हुई. 209 मांगें जनमंच दिवस परसाथ ही 21 मांगें पूर्व जनमंच में प्राप्त हुईं. इनमें से 20 शिकायतों का निपटारा जनमंच में और 12 शिकायतों का निपटारा जनमंच के पूर्व की अवधि में कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में वर्ष 2011 से वर्ष 2019 के मध्यम भू-जल स्तर में 7 मीटर की गिरावट आई है. इस स्थिति को समय रहते संभालना आवश्यक है. विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि सभी कार्य समय पर पूरे हों.
विधानसभा अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के इस ऐतिहासिक निर्णय से कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश एक हुआ है. उन्होंने कहा कि 70 साल की प्रतीक्षा के बाद यह ऐतिहासिक क्षण आया है और इसके लिए सभी देशवासी बधाई के पात्र हैं.