सोलन: जिला सोलन के अर्की में मनाए जाने वाले प्राचीन व ऐतिहासिक सायर मेला कोविड-19 महामारी के चलते मात्र परंपराओं का निर्वहन किया गया. इसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने मां महाकाली माता मंदिर में विधिवत रूप से पूजा अर्चना की.
इसके बाद मंदिर परिसर में ही भैंसे का पूजन करके मेले का शुभारंभ किया गया. इस दौरान एसडीएम अर्की विकास शुक्ला व बीजेपी नेता रत्न सिंह पाल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.
जिला सोलन का प्राचीन व ऐतिहासिक सायर मोहत्सव अर्की मेले के नाम से जाना जाता है. इस मेले में मां महाकाली की पूजा अर्चना व भैंसे के पूजन के बाद ही सायर उत्सव का शुभारंभ होता है, लेकिन देश व हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 महामारी के चलते इस वर्ष मेले की मात्र प्राचीन परंपराओं का ही निर्वहन किया गया, ताकि जिला सोलन और अर्की उपमंडल के वासियों पर माता महाकाली की असीम कृपा व आशीर्वाद सदैव बना रहे. इसलिए अर्की में सायर मेले के सुअवसर पर मात्र महाकाली माता के मंदिर में औपाचारिकताओं को पूरा कर प्राचीन परंपराओं का निर्वहन किया गया है.
सायर उत्सव की जिला वासियों को शुभकामनाए देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि कोविड महामारी के चलते देश व प्रदेश में कोई भी मेले व उत्सव नहीं मनाए जा रहे है. इसी लिए आज प्राचीन व ऐतिहासिक सायर मोहत्सव पर भी मात्र परंपराओं का ही निर्वहन किया गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव छात्र ने दी SOS की परीक्षा, अलग से बनाया गया था परीक्षा केंद्र