सोलन: किसानों और बागवानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार मंडियों का विकास और नई मंडियों का निर्माण करवाया का रहा है. इसी कड़ी में सोलन में भी सेब मंडी का निर्माण जोरों शोरों पर है. जहां अभी तक मिट्टी के ढेर पर अस्थाई टीन के शेड में सेब के अरबों का व्यापार हो रहा था. वहीं, दूसरी तरफ अब अगले साल से परमानेंट शेड में सेब मंडी का व्यापार सोलन सब्जी मंडी में होने जा रहा है. (apple market solan)
सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए सब्जी मंडी सोलन के सचिव डॉ. रविन्द्र शर्मा ने बताया कि सोलन सेब मंडी में अब अगले साल 15 जुलाई तक किसान बागवानों और आढ़तियों को नई सेब मंडी की सौगात मिलने वाली है. जहां एक तरफ इस सब मंडी में बढ़िया स्ट्रक्चर के साथ दुकानों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि करीब 10 करोड़ की लागत से यहां पर मार्केटिंग बोर्ड के जरिए जाइका प्रोजेक्ट के तहत एक निजी एजेंसी के द्वारा सेब मंडी बनाई जा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ यहां पर कैंटीन टॉयलेट और वॉशरूम की सुविधा दी जाएगी. (solan vegetable market)
डॉ. रविन्द्र शर्मा ने बताया कि इस सेब मंडी के बनने से किसान बागवानों और हिमाचल और बाहरी राज्यों से आने वाले आढ़तियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. बता दें कि सेब मंडी के बनने से किसान बागवानों और आढ़तियों को यहां बेहतर सुविधा मिलने वाली है. सेब मंडी में हर साल अरबों के सेब का व्यापार किया जाता है, लेकिन परमानेंट शेड और टॉयलेट बगरैह न होने की वजह से आढ़ती और किसान बागवानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन अगले साल से यहां नए शेड में सेब व्यापार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बिजली की जरूरत के लिए बैंकिंग पर निर्भर ऊर्जा राज्य हिमाचल, डिमांड 325 लाख यूनिट, प्रोडक्शन 194 लाख यूनिट