सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कोरोना वायरस का एक ओर संदेहास्पद मामला सामने आया है. कोरोना का संदेह होने पर व्यक्ति को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. संदेह होने के बाद डाक्टरों की टीम प्रारंभिक जांच में जुट गई है.
सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना वायरस का पता लग पाएगा. हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. मामले की पुष्टि करते हुए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के नोडल अधिकारी डॉ. कमल अटवाल ने बताया की यह व्यक्ति कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा है और यह जिला स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में था.
नोडल अधिकारी डॉ. कमल अटवाल ने कहा कि इस व्यक्ति को बुखार होने पर गुरुवार को क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति ड्राइवर है और 2 अप्रैल को सोलन से सब्जी लेकर दिल्ली गया था. व्यक्ति 5 अप्रैल को दिल्ली से सोलन आया था, लेकिन इस व्यक्ति को कोरोना का संदेह होने पर अस्पताल लाया गया है.
व्यक्ति को अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. डॉक्टर की टीम प्राथमिक जांच कर रही है और ब्लड व थ्रोट के नमूने लिए जा रहे है. यह नमूने जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे. रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना वायरस का पता चल पाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले क्षेत्रीय अस्पताल सोलन मे कोरोना वायरस के संदेहास्पद मामले सामने आए थे. इन लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे और इन संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.