ETV Bharat / state

एजेंसी के मजदूर घर में करते थे गैस चोरी, तीन सिलेंडरों में हो गया ब्लास्ट - steal gas at home

बद्दी के तहत भूपनगर गांव में एक मकान में रखे गैस के तीन सिलेंडर बलास्ट हो गए. बलास्ट में पांच लाख की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. विभाग के 12 कर्मचारियों ने तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.

Police Station Badhi
एजेंसी के मजदूर घर में करते थे गैस चोरी.
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 6:27 PM IST

बद्दी: पुलिस थाना बद्दी के तहत भूपनगर गांव के एक कमरे में तीन गैस सिलेडरों में बलास्ट हो गया. बलास्ट में पांच लाख की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. आग लगने का कारण गैस सिलेंडर से हो रहे गैस रिसाव को माना जा रहा है.

दमकल विभाग के लिडिंग फॉयर मैन ने मामलें की जानकारी देते हुए बताया कि दमकल केंद्र बद्दी को भूपनगर गांव के एक रिहाईशी मकान में गैस सिलेंडरों में आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल विभाग के 12 कर्मचारियों नें कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया और 50 लाख की संपत्ति को जलने से बचा लिया.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी के मुताबिक मकान में किराएदार के तौर रह रहे दो प्रवासी इंडियन गैस एजेंसी में काम करते थे. दोनों घर में रखे गैस सिलेंडर से अवैध रुप से गैस चोरी करते थे. चोरी करते समय सिलेंडर से गैस का रिसाव होने के कारण ये हादसा पेश आया है.

ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से गैस एजेंसी के मजदूक कमरे में अवैध रूप से गैस चोरी का काम करते हैं और रोजाना कमरे के बाहर गैस की दुर्गंध फैली रहती थी, जिस कारण यह हादसा हुआ.

गनीमत रही की हादसे के दौरान कमरे में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. हादसा इतना भयानक था कि किसी की जान भी जा सकती थी. गांव वासियों नें प्रशासन व सरकार से मांग की है कि गैस एजेंसी के कर्मचारियों और एजेंसी पर ठोस कार्रवाई की जाए.

एसपी बद्दी रोहित मालपानी नें मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बद्दी में मामला दर्ज कर एसएचओ बद्दी की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

बद्दी: पुलिस थाना बद्दी के तहत भूपनगर गांव के एक कमरे में तीन गैस सिलेडरों में बलास्ट हो गया. बलास्ट में पांच लाख की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. आग लगने का कारण गैस सिलेंडर से हो रहे गैस रिसाव को माना जा रहा है.

दमकल विभाग के लिडिंग फॉयर मैन ने मामलें की जानकारी देते हुए बताया कि दमकल केंद्र बद्दी को भूपनगर गांव के एक रिहाईशी मकान में गैस सिलेंडरों में आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल विभाग के 12 कर्मचारियों नें कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया और 50 लाख की संपत्ति को जलने से बचा लिया.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी के मुताबिक मकान में किराएदार के तौर रह रहे दो प्रवासी इंडियन गैस एजेंसी में काम करते थे. दोनों घर में रखे गैस सिलेंडर से अवैध रुप से गैस चोरी करते थे. चोरी करते समय सिलेंडर से गैस का रिसाव होने के कारण ये हादसा पेश आया है.

ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से गैस एजेंसी के मजदूक कमरे में अवैध रूप से गैस चोरी का काम करते हैं और रोजाना कमरे के बाहर गैस की दुर्गंध फैली रहती थी, जिस कारण यह हादसा हुआ.

गनीमत रही की हादसे के दौरान कमरे में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. हादसा इतना भयानक था कि किसी की जान भी जा सकती थी. गांव वासियों नें प्रशासन व सरकार से मांग की है कि गैस एजेंसी के कर्मचारियों और एजेंसी पर ठोस कार्रवाई की जाए.

एसपी बद्दी रोहित मालपानी नें मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बद्दी में मामला दर्ज कर एसएचओ बद्दी की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

Intro:
बद्दी गैस सिलेण्डर बलास्ट में पांच लाख का नुकसान।

:- दमकल विभाग के 12 कर्मचारियों नें 50 लाख की संपति बचाई।
:- गैर कानूरी तरीके से गैस चोरी करनें का कार्य करते थे कर्मचारी- गांव वासी।

Body:पुलिस थाना बद्दी के तहत वर्धमान के निकट भूपनगर गांव में एक कमरे में तींन गैस सिलेण्डरो में बलास्ट होनें का मामला सामनें आया है जिसमें की पांच लाख की स पत्ति को नुकसान पहुचा। दमकल विभाग के लिडिग़ फॉयर मैंन नें मामलें की जानकारी देतेे हुये बताया कि दमकल केन्द्र बद्दी को शाम करीब 5:30 बजे आशा कुमारी नें दुरभाष से जानकारी दी कि भूपनगर गांव में संजीव मोहमद् के रिहाईशी मकान में गैस से भरे सिलेण्डरों में आग लग गई है जिसके बाद दमकल विभाग की टींम मौके पर पहुच गई, दमकल विभाग के 12 कर्मचारियों नें कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया तथा 50 लाख की स पत्ति को जलनें से बचा लिया। लिडिग़ फायर मैंन राजेश शर्मा नें बताया कि आग भूपनगर निवासी संजीव मोहमद् के रिहाईशी मकान में रह रहे किरायेदार दिनेश खांन व युसफ खांन निवासी उत्तर प्रदेश जोकि ईडिंयन गैस ऐज़ेसी में कार्य करते है के कमरे में गैस के रिसाव के चलते तींन गैस सिलेण्डरों में आग लग गई जिसपर काबू पानें के लिये विभाग के 12 कर्मचारियों के साथ- साथ दो फॉयर बाऊज़र ओर वर्धमान उद्योग की तरफ से दो वाटर टैंडर की मद्द से तकरिबन तींन घंटे की कड़ी मश्कत के पश्चात आग पर काबू पा लिया गया।
अवैध रूप से सिलेण्डर से गैस चोरी का कार्य करते थे कर्मचारी- गांव वासी:- भूपनगर गांव के कुछ लोगों नें अपना नाम न बतानें के ऐवज़ में बताया कि काफी समय से इडिय़न गैस के कर्मचारी संजीव मोहमद् के कमरे में अवैध रूप से गैस चोरी का कार्य करते है ओर रोजाना कमरे के बाहर गैस की दुर्गघ फैली रहती है जिस कारण यह हादसा हुआ, गनीमत यह रही की हादसे के दौरान कमरे व आसपास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी। गांव वासियों नें प्रशासन व सरकार से मांग की है कि इडिंयन गैस के कर्मचारियों ओर एजेंसी पर ठोस कार्यवाही की जाये।
एसपी बद्दी:- एसपी बद्दी रोहित मालपानी नें मामले की पुष्टि में बताया कि मामले की गंभीता को देखते हुये थाना बद्दी में मामला दर्ज कर एसएचऔ बद्दी द्वारा मामले की जांच की जा रही है।Conclusion:Byte : Rajesh Kumar
Byte :Rohit Malpani (SP)..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.