सोलन: जिला में आयोजित राज्यस्तरीय नुक्कड़ नाटकों का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हिमाचल के 9 जिलों के बच्चों ने जिला स्तर पर प्रदर्शन करने के बाद राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया.
इस नाटक कार्यक्रम में दर्शाया गया है कि किस तरह से आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बातें कर उनसे अपनी प्राइवेसी शेयर करके साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं. नाटक में दिखाया गया है कि किस तरह से आज का युग फोन तक ही सीमित होकर रह चुका है.
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ऑल इंडिया रेडियो शिमला से सेवानिवृत्त इंद्रजीत दुग्गल ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जहां आज इंटरनेट का इस्तेमाल अच्छे कार्यों के लिए हो रहा है, वहीं इसका दुरुपयोग भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आजकल सोशल साइट्स का शिकार युवा वर्ग हो रहा है. इसलिए जरूरी है कि माता पिता अपने बच्चों से रोजाना बातचीत करें, ताकि उन्हें इंटरनेट पर कम समय रहना पड़े.
ये भी पढ़ें- शिमला के आइस स्केटिंग रिंक के 100 साल, पूर्व PM से लेकर कई नामी हस्तियों ने आजमाए हैं पैर