बद्दीः औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के साथ लगते हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्र मड़ावाला में मंगलवार सुबह लगभग 8:00 बजे एक प्रवासी मजदूर ने बद्दी पिंजौर मार्ग पर बद्दी की तरफ जा रहे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे अपना सिर देकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी.
जानकारी देते हुए मड़ावाला चौकी के जांच अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने से यह मालूम पड़ रहा है कि युवक ने खुदकुशी की है. युवक सड़क की दूसरी ओर से भागता हुआ आया और बद्दी की तरफ जा रहे ट्रक के पिछले टायर में अपना सर दे दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मृतक युवक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है.
युवक के पास से उसका आधार कार्ड मिला है जिस पर उसका नाम रागविंदर उम्र 32 साल निवासी बिहार मालूम पड़ा है फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढे़ंः- धर्मशाला में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक, अश्वनी कुमार को सौंपी गई ये जिम्मेदारी