ETV Bharat / state

नालागढ़ः चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे चोरी - नशे के शौक

नालागढ़ में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 5 युवकों काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करते थे युवक. उक्त युवकों नें बीते दिनों नालागढ़ के वार्ड नंबर 7 और बाबा बालक नाथ मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

5 youth arrested by police
5 youth arrested by police
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 5:10 PM IST

नालागढ़: चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले पांच चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है. इन चोरों के हवाले से पुलिस ने चोरी के गहने व नकदी भी बरामद कर ली है. बता दें कि पुलिस के हत्थे चढ़े 18 से 23 वर्ष के यह चोर नालागढ़ शहर के ही रहने वाले हैं. इनमें एक चोर नाबालिग है. इन चोरों ने ही बीते दिनों नालागढ़ के वार्ड नंबर 7 और बाबा बालक नाथ मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरों ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.

नशे के शौक को पूरा करने के की चोरी

बताया जा रहा है कि इन युवकों ने नशे के शौक को पूरा करने के लिए चोरी का रास्ता अख्तियार किया और यह चोर पूरी रेकी के बाद इन वारदातों को अंजाम देते थे. बीते 19 फरवरी को वार्ड नंबर 7 में हुई लाखों की चोरी की घटना के बाद जांच में जुटी टीम ने 4 दिन के भीतर ही चोरी की वारदात को सुलझा लिया.

वीडियो.

पढ़ेंः- कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति एचके चौधरी की ईटीवी भारत से खास बातचीत

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े चोर

दरअसल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और सोमवार को चोरों को गिरफ्त में ले लिया. डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि इन चोरों के गिरफ्त में आने के बाद चोरी की कई अन्य वारदातों के सुलझने की उम्मीद है.

बाबा बालक नाथ मंदिर में भी की चोरी

12 फरवरी को चोरों ने शहर के नजदीक स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. उस दौरान लक्ष्मण दास पाठक ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि बाबा बालक नाथ मंदिर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़कर चोरी की है.

चोरी की यह सारी वारदात सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई थी. दो चोरों ने देर रात 3:00 से 3:30 के बीच दानपात्र को तोड़कर चढ़ावे का पैसा चोरी किया था. इसके उपरांत चोरों ने 19 फरवरी को नालागढ़ के वार्ड नंबर 7 में एक घर पर धावा बोला और हजारों की नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर लिया.

करीब 4 दिन के भीतर सुलझाया मामला

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि टीम ने गहनता से पड़ताल शुरू की और करीब 4 दिन के भीतर चोरी की इस वारदात को सुलझा लिया. पुलिस को चोरों तक पहुंचने में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मददगार साबित हुई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले साक्ष्यों के आधार पर पड़ताल शुरू की तो शहर के ही कुछ युवाओं की संलिप्तता सामने आई.

वारदात में 5 युवक शामिल

पुलिस ने पुख्ता जानकारी व साक्ष्य जुटाने के उपरांत चोरों के घरों पर दबिश दी और चोरी के सामान सहित पांच चोरों को धर दबोचा चोरी की वारदात में 5 युवक शामिल थे जिनमें से एक चोर नाबालिक है. पुलिस के हत्थे चढ़े चोरों में दीपक कुमार उम्र 20 निवासी वार्ड नंबर 2 जसमीत सिंह उम्र 23 निवासी वार्ड नंबर 9 दिलीप कुमार उम्र 18 निवासी वार्ड नंबर 9 वह केतन उम्र 19 इन चोरों ने पुलिस के समक्ष अपने गुनाह कबूल कर लिए हैं.

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह दी जानकारी

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि नालागढ़ पुलिस ने 5 चोरों को धर दबोचाने में सफलता हासिल की है. इन चोरों में एक नाबालिक है. इस गिरोह ने हाल ही में नालागढ़ के वार्ड नंबर 7 में एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इन के हवाले से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि इन चोरों के कईं अन्य मामलों में संलिप्त होने की आशंका है. पुलिस रिमांड के दौरान इनसे अन्य मामलों को लेकर पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- हिंदू जागरण मंच कुल्लू ने SDM के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, उठाई ये मांग

नालागढ़: चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले पांच चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है. इन चोरों के हवाले से पुलिस ने चोरी के गहने व नकदी भी बरामद कर ली है. बता दें कि पुलिस के हत्थे चढ़े 18 से 23 वर्ष के यह चोर नालागढ़ शहर के ही रहने वाले हैं. इनमें एक चोर नाबालिग है. इन चोरों ने ही बीते दिनों नालागढ़ के वार्ड नंबर 7 और बाबा बालक नाथ मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरों ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.

नशे के शौक को पूरा करने के की चोरी

बताया जा रहा है कि इन युवकों ने नशे के शौक को पूरा करने के लिए चोरी का रास्ता अख्तियार किया और यह चोर पूरी रेकी के बाद इन वारदातों को अंजाम देते थे. बीते 19 फरवरी को वार्ड नंबर 7 में हुई लाखों की चोरी की घटना के बाद जांच में जुटी टीम ने 4 दिन के भीतर ही चोरी की वारदात को सुलझा लिया.

वीडियो.

पढ़ेंः- कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति एचके चौधरी की ईटीवी भारत से खास बातचीत

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े चोर

दरअसल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और सोमवार को चोरों को गिरफ्त में ले लिया. डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि इन चोरों के गिरफ्त में आने के बाद चोरी की कई अन्य वारदातों के सुलझने की उम्मीद है.

बाबा बालक नाथ मंदिर में भी की चोरी

12 फरवरी को चोरों ने शहर के नजदीक स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. उस दौरान लक्ष्मण दास पाठक ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि बाबा बालक नाथ मंदिर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़कर चोरी की है.

चोरी की यह सारी वारदात सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई थी. दो चोरों ने देर रात 3:00 से 3:30 के बीच दानपात्र को तोड़कर चढ़ावे का पैसा चोरी किया था. इसके उपरांत चोरों ने 19 फरवरी को नालागढ़ के वार्ड नंबर 7 में एक घर पर धावा बोला और हजारों की नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर लिया.

करीब 4 दिन के भीतर सुलझाया मामला

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि टीम ने गहनता से पड़ताल शुरू की और करीब 4 दिन के भीतर चोरी की इस वारदात को सुलझा लिया. पुलिस को चोरों तक पहुंचने में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मददगार साबित हुई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले साक्ष्यों के आधार पर पड़ताल शुरू की तो शहर के ही कुछ युवाओं की संलिप्तता सामने आई.

वारदात में 5 युवक शामिल

पुलिस ने पुख्ता जानकारी व साक्ष्य जुटाने के उपरांत चोरों के घरों पर दबिश दी और चोरी के सामान सहित पांच चोरों को धर दबोचा चोरी की वारदात में 5 युवक शामिल थे जिनमें से एक चोर नाबालिक है. पुलिस के हत्थे चढ़े चोरों में दीपक कुमार उम्र 20 निवासी वार्ड नंबर 2 जसमीत सिंह उम्र 23 निवासी वार्ड नंबर 9 दिलीप कुमार उम्र 18 निवासी वार्ड नंबर 9 वह केतन उम्र 19 इन चोरों ने पुलिस के समक्ष अपने गुनाह कबूल कर लिए हैं.

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह दी जानकारी

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि नालागढ़ पुलिस ने 5 चोरों को धर दबोचाने में सफलता हासिल की है. इन चोरों में एक नाबालिक है. इस गिरोह ने हाल ही में नालागढ़ के वार्ड नंबर 7 में एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इन के हवाले से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि इन चोरों के कईं अन्य मामलों में संलिप्त होने की आशंका है. पुलिस रिमांड के दौरान इनसे अन्य मामलों को लेकर पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- हिंदू जागरण मंच कुल्लू ने SDM के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, उठाई ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.