सोलन: कंडाघाट में बन रही इस 460 मीटर लंबी सुरंग का काम शुरू हो गया है. सुरंग का काम18 माह के भीतर पूरा कर दिया जाएगा. बता दें कि कंडाघाट में बन रही सुरंग की चौड़ाई 12.5 मीटर जबकि ऊंचाई 9 मीटर होगी. ये सुरंग टू लेन बनाई जा रही है.
इस सुरंग को बनाने का कार्य कंडाघाट-शिमला मार्ग से कवारग पंचायत को जाने वाली सड़क के सामने पहाड़ वाले से किया गया है. इस सुरंग का दूसरा छोर एयर फोर्स कॉलोनी कंडाघाट के पास निकलेगा.
ये भी पढ़ें : हादसा होने के बाद जागी जयराम सरकार, सभी जिलों से मांगी असुरक्षित भवनों की रिपोर्ट
सुरंग के निर्माण कार्य के लिए चार मशीनें लगाई गई हैं जिसमें हाइड्रा मशीन जिसका कार्य सुरंग के अंदर भारी सामान को उठाना है, वहीं, दूसरी मशीन शाट करेट है जिसका काम सुरंग के अंदर कंक्रीट को स्प्रे करना है. वहीं पोकलेन मशीन जिसका कार्य सुरंग के अंदर खुदाई करना है. साथ ही एक बोमर मशीन है जिसका कार्य सुरंग में छेद करना है.
प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि फोरलेन को लेकर जो भी कार्य किया जा रहा है वो गुणवत्ता के आधार पर किया जा रहा है. इस सुरंग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि खुदाई के साथ ही कर्मचारी प्रायमरी स्पॉटिंग का कार्य भी किया जा रहा है. जिसके चलते सुरंग के अंदर कार्य कर रहे कर्मचारी सुरक्षित रहेंगे.