सोलनः नगर निगम सोलन में चुनाव को लेकर मतदान सूचियों में नाम दर्ज या इससे संबंधित कार्यों के लिए आए आवेदनों के बाद अब निरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है. गुरुवार को इस कार्य का दूसरा दिन था. निरीक्षण कार्य में लोगों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसको लेकर प्रशासन ने दो टीमों का गठन किया है.
वहीं एसडीएम अजय यादव ने बताया कि नगर निगम के होने वाले चुनाव के लिए नए वोट बनाने के लिए उनके पास 12 से 16 फरवरी तक 4300 आवेदन आए हैं. उन्होंने कहा कि 16 और 17 फरवरी को इन वोटों की वेरिफिकेशन की जा रही है. जिसका आज दूसरा दिन है. उन्होंने बताया कि सभी फॉर्म को वेरीफाई किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी तक नगर निगम की मतदाता संख्या करीब 40 हजार तक थी जो कि अब नये वोट बनने के साथ करीब 50,000 तक पहुंच जाएगी.
डुप्लीकेट वोटों को परख कर किया जाएगा खत्म
उन्होंने कहा कि जो भारत के निवासी नहीं है या फिर जिनकी वोट पंचायतों में है उनके फॉर्म को रिजेक्ट किया जा रहा है. वहीं जो नगर निगम के एक वार्ड से दूसरे वार्ड में मतदाता शिफ्ट किए गए हैं उन वोटों की डुप्लीकेसी न रहे इसके लिए 25 फरवरी तक डुप्लीकेसी को खत्म किया जाएगा.
निरीक्षण के कार्य हुआ शुरू
बता दें कि 11 फरवरी को नगर निगम सोलन का इलेक्ट्रोल जारी किया गया था. इस जारी इलेक्ट्रोल को विभिन्न माध्यमों से लोगों ने जांचा और निर्धारित समय में अपनी आपत्तियां प्रशासन को दी थी. आपत्तियों के आने के बाद प्रशासन ने इसकी स्क्रूटनी की व इन दिनों निरीक्षण का कार्य चला हुआ ह. प्रशासन के पास अधिक आवेदन आने के चलते समय भी अधिक लग रहा है. हालांकि, प्रशासन इस कार्य को पूरा करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है.
26 फरवरी को प्रकाशित होगी अंतिम मतदाता सूचि
19 फरवरी तक इन आवेदनों के निरीक्षण के पश्चात, 19 से 24 फरवरी तक आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं. इसके लिए आवेदक उपमंडलाधिकारी कार्यालय सोलन में अपील दर्ज करवा सकता है. यह सभी कार्य पूरा होने के बाद 26 फरवरी को अंतिम सूचि प्रकाशित कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: पंजाब से बीजेपी के पतन की शुरुआत, 2022 में प्रदेश की जनता भी देगी जवाब: राठौर