ETV Bharat / state

सोलन में कोरोना के 42 नए मामले आने के बाद हड़कंप, जिला में एक्टिव केस 238 - सोलन में कोरोना के 42 मामले

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि 42 नए मामलों के साथ जिला में कोरोनावायरस का आंकड़ा 372 पहुंच चुका है. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले 238 हो चुके हैं. सोमवार नए 42 मामले आने के बाद सोलन जिला प्रदेश का सबसे ज्यादा कोरोना के मामलों का जिला बन चुका है.

कोरोना का कहर
कोरोना का कहर
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 6:39 AM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ने लगा है. इन दिनों हिमाचल में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के एक्टिव मामले जिला सोलन सामने आए हैं. सोमवार को 42 नए मामलों में जिला सोलन में दर्ज किए गए हैं और यह सभी मामले बीबीएन क्षेत्र के हैं, इससे पहले भी जिला में लगातार 11 दिनों से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

डॉक्टर एन के गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि 42 नए मामलों में बीबीएन क्षेत्र से 38 मामले और धर्मपुर के 4 मामले सामने आए हैं. बद्दी में एक फार्मा उद्योग अरिस्टो से 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी कोरोना संक्रमितों के रेंडम सैंपल लिए गए थे.

वहीं, GSSS भाटिया नालागढ़ में 2 नालागढ़ (वार्ड नंबर 7) में 1, संडोली बद्दी में 1, क्वारंटाइन सेंटर स्वराजमाजरा में 1 और बुरावाला में 1 कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन 42 मामलों में से 40 लोग बाहरी राज्यों से हिमाचल लौटे हैं और दो मामले कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से सामने आए हैं.

11 दिनों में सोलन में कोरोना के 212 मामले

बता दें कि 8 जुलाई को जिला में कोरोना का आंकड़ा 127 पहुंच चुका था. फिर एक बार जिला में 9 जुलाई को 33 नए मामलों के साथ सोलन में कोरोना का विस्फोट हुआ. जिसमें एक ही कंपनी के कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. 10 जुलाई को भी कोरोना का जिला में 16 नए मामलों पाए गए.

दो दिन बाद फिर सोलन में फिर से एक साथ 10 नए मामलों ने दस्तक दी और जिला में कोरोना का आंकड़ा 188 पहुंच गया. 13 जुलाई को प्रदेश का सबसे ज्यादा 69 कोरोना मामले एक साथ औद्योगिक क्षेत्र बद्दी नालागढ़ में सामने आए. इसके बाद 14 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक जिला में कोरोना के करीब 84 मामले सामने आ चुके हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि 42 नए मामलों के साथ जिला में कोरोना वायरस का आंकड़ा 372 पहुंच चुका है. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले 238 हो चुके हैं. सोमवार नए 42 मामले आने के बाद सोलन जिला प्रदेश का सबसे ज्यादा कोरोना के मामलों का जिला बन चुका है.

पढ़ें: 108 एंबुलेंस सेवा में बदली जाएंगी 38 एंबुलेंस, जानें जयराम कैबिनेट के अहम फैसले

पढ़ें: कोरोना के बीच महंगाई की मार! हिमाचल में बस किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ने लगा है. इन दिनों हिमाचल में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के एक्टिव मामले जिला सोलन सामने आए हैं. सोमवार को 42 नए मामलों में जिला सोलन में दर्ज किए गए हैं और यह सभी मामले बीबीएन क्षेत्र के हैं, इससे पहले भी जिला में लगातार 11 दिनों से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

डॉक्टर एन के गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि 42 नए मामलों में बीबीएन क्षेत्र से 38 मामले और धर्मपुर के 4 मामले सामने आए हैं. बद्दी में एक फार्मा उद्योग अरिस्टो से 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी कोरोना संक्रमितों के रेंडम सैंपल लिए गए थे.

वहीं, GSSS भाटिया नालागढ़ में 2 नालागढ़ (वार्ड नंबर 7) में 1, संडोली बद्दी में 1, क्वारंटाइन सेंटर स्वराजमाजरा में 1 और बुरावाला में 1 कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन 42 मामलों में से 40 लोग बाहरी राज्यों से हिमाचल लौटे हैं और दो मामले कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से सामने आए हैं.

11 दिनों में सोलन में कोरोना के 212 मामले

बता दें कि 8 जुलाई को जिला में कोरोना का आंकड़ा 127 पहुंच चुका था. फिर एक बार जिला में 9 जुलाई को 33 नए मामलों के साथ सोलन में कोरोना का विस्फोट हुआ. जिसमें एक ही कंपनी के कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. 10 जुलाई को भी कोरोना का जिला में 16 नए मामलों पाए गए.

दो दिन बाद फिर सोलन में फिर से एक साथ 10 नए मामलों ने दस्तक दी और जिला में कोरोना का आंकड़ा 188 पहुंच गया. 13 जुलाई को प्रदेश का सबसे ज्यादा 69 कोरोना मामले एक साथ औद्योगिक क्षेत्र बद्दी नालागढ़ में सामने आए. इसके बाद 14 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक जिला में कोरोना के करीब 84 मामले सामने आ चुके हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि 42 नए मामलों के साथ जिला में कोरोना वायरस का आंकड़ा 372 पहुंच चुका है. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले 238 हो चुके हैं. सोमवार नए 42 मामले आने के बाद सोलन जिला प्रदेश का सबसे ज्यादा कोरोना के मामलों का जिला बन चुका है.

पढ़ें: 108 एंबुलेंस सेवा में बदली जाएंगी 38 एंबुलेंस, जानें जयराम कैबिनेट के अहम फैसले

पढ़ें: कोरोना के बीच महंगाई की मार! हिमाचल में बस किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी

Last Updated : Jul 21, 2020, 6:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.