सोलन: हिमाचल में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. प्रदेश सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए अब हिमाचल के कुछ शहरों को सील कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में सोलन का बीबीएन क्षेत्र कोरोना के एक्टिव और कुल मामलों के साथ पहले नंबर पर आ गया है.
वहीं, शनिवार सुबह भी बीबीएन में 31 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से अधिकतर मामले रिगले कंपनी के हैं. वहीं इनमें एक गर्भवती महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. 31 नए मामलों की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है.
डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि 23 जुलाई को लिए गए 50 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी था, जिनमें से 31 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 31 मामलों में से 25 मामले रिगले कंपनी के हैं. ये मामले कॉन्टेक्ट के आधार पर पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 1 मरीज होम क्वारंटाइन था, जो बाहरी राज्य से लौटा है.
वहीं, 1 मामला सन्डोली का सामने आया है, जो कि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आया था. वहीं, बद्दी से ही 1 गर्भवती महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है, जो कि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई थी. वहीं, 3 लोग संस्थागत क्वारंटाइन थे, जो हाल ही में बाहरी राज्यों से लौटे हैं. डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि सोौलन में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 500 के पार पहुंच चुका है. कुल मामले 503 हो गए हैं. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले 342 हो चुके हैं.
बता दें कि शुक्रवार को भी बीबीएन क्षेत्र में कोरोना का टूटा था, जहां पर 38 लोग मामले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं शनिवार सुबह सवेरे कोरोना वायरस के 31 मामले आना प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बन चुका है. हालांकि सरकार और प्रशासन बीबीएन क्षेत्र को सील करने का निर्णय ले चुके हैं, लेकिन अधिक मात्रा में कोरोना के मामले आना स्वास्थ्य विभाग की परेशानी को बढ़ा रहा हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना से फिर कांपा बीबीएन